
IND vs PAK, U19 Asia Cup 2024: अंडर-19 एशिया कप 2024 का तीसरा मुकाबला शनिवार को दुबई के दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज कर रही भारतीय टीम को ग्रुप-ए में जापान, पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात के साथ रखा गया है। मोहम्मद अमान के नेतृत्व में खेल रही भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम की निगाहें 9वें खिताबी जीत पर होगी।
भारत ने टूर्नामेंट में आखिरी बार 2021 में खिताब पर कब्जा जमाया था। 50 ओवर वाले इस टूर्नामेंट में गत चैंपियन बांग्लादेश को श्रीलंका, अफगानिस्तान और नेपाल के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है। दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। टूर्नामेंट का सेमीफाइनल 6 दिसंबर और फाइनल 8 दिसंबर को खेला जाएगा।
भारत vs पाकिस्तान अंडर-19 एशिया कप मैच 30 नवंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा।
भारत vs पाकिस्तान अंडर-19 एशिया कप ग्रुप-ए मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे शुरू होगा।
भारत vs पाकिस्तान अंडर-19 एशिया कप ग्रुप-ए मैच का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
भारत vs पाकिस्तान अंडर-19 एशिया कप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर किया जाएगा।
भारत- आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, सी आंद्रे सिद्धार्थ, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले, प्रणव पंत, हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), अनुराग कावड़े (विकेटकीपर), हार्दिक राज, मोहम्मद एनान, केपी कार्तिकेय, समर्थ नागराज, युद्धजीत गुहा, चेतन शर्मा, निखिल कुमार।
पाकिस्तान- साद बेग (कप्तान/विकेटकीपर), मोहम्मद अहमद, हारून अरशद, तैयब आरिफ, मोहम्मद हुजेफा, नवीद अहमद खान, हसन खान, शाहजेब खान, उस्मान खान, फहम-उल-हक, अली रजा, मोहम्मद रियाजुल्लाह, अब्दुल सुभान, फरहान यूसुफ, उमर ज़ैब।
Updated on:
29 Nov 2024 09:58 pm
Published on:
29 Nov 2024 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
