
Team India
India vs Australia 2nd Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच (पिंक बॉल टेस्ट) से पहले BCCI ने भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को खुशी से झूमने के मौका दे दिया है। दरअसल, भारतीय टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शुभमन गिल ने शुक्रवार को कैनबरा टीम के साथ अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। शुभमन गिल ने पहले 30 मिनट तक थ्रोडाउन का सामना किया फिर प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और यश दयाल का सामना किया।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें शुभमन गिल ने कहा, चोटिल होने के बाद यह मेरा पहला अभ्यास था। मैंने बस यह जानने की कोशिश की कि चोट कितनी ठीक हुई। वास्तव में यह मेरे और कमलेश भाई (फिजियो) की उम्मीद से कही बेहतर रहा। मैं इससे बहुत ही खुश हूं।
उन्होंने आगे कहा, अभ्यास सत्र के दौरान जब चोट लगी थी तो मैं बेहद निराश था। पर्थ एक मात्र मैदान था, जहां पिछली दौरे पर भी मैंने नहीं खेला था। मैं वहां खेलने को लेकर बेहद उत्सुक था। हमने जिस तरह वहां खेला और अंत तक मैच में पकड़ बनाए रखी। मैं यह देखकर काफी खुश था।
शुभमन गिल ने भले ही पिंक बॉल टेस्ट मैच के लिए वापसी के संकेत दिए हों लेकिन उनके बारे में स्पष्ट स्थित मुकाबले से पूर्व ही हो सकेगी। शुभमन गिल के अलावा विराट कोहली, रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने भी पिंक बॉल के खिलाफ बल्लेबाजी का जमकर अभ्यास किया।
गौरतलब है कि शुभमन गिल के चोटिल होने की वजह से पहले टेस्ट मैच में देवदत्त पडिकल को टीम में शामिल किया गया था। देवदत्त पडिकल ने पहले टेस्ट मैच में शून्य और 25 रन की पारी खेली थी। भारत ने शुरुआत से ही मुकाबले में दबदबा कायम रखते हुए ऑस्ट्रेलिया पर 295 रन की बड़ी जीत हासिल की थी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है।
भारत और प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक डे-नाइट अभ्यास मैच खेला जाएगा। लेकिन मौसम पूर्वानुमान में अभ्यास मैच के पहले दिन बारिश बाधा बन सकती है। ऐसे में एडिलेड ओवर में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच के लिहाज से यह अच्छे संकेत हैं। भारत ने अब तक चार पिंक बॉल टेस्ट मैच मैच खेले हैं, जिसमें तीन में जीत और एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।
Published on:
29 Nov 2024 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
