
India Champions vs Pakistan Champions (Photo Credit- World Championship of Legends)
IND vs PAK, WCL 2025: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड की तरफ से आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन में 20 जुलाई को भारत चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 9 बजे से एजबेस्टन में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के अलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें भी टूर्नामेंट का हिस्सा है। रविवार को होने वाले भारत-पाकिस्तान के मुकाबले से पहले आ रही खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ दिग्गज भारतीय क्रिकेटर्स ने पाकिस्तान से होने वाले इस मुकाबले में खेलने से इनकार कर दिया है।
पाकिस्तान प्रायोजित पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सैन्य बलों की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया था। इसमें भारतीय सैन्य बलों की तरफ से पाकिस्तान स्थित कई आतंकवादी संगठनों के ठिकानों पर हमला कर कई आतंकियों को मार गिराया गया था। इससे दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था, हालांकि बाद में पाकिस्तान के अनुरोध पर दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया था। पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर्स एक दूसरे के आमने-सामने आने वाले हैं। इस मैच से पहले हरभजन सिंह, इरफान पठान और यूसुफ पठान ने पाकिस्तान चैंपियंस संग खेलने से इनकार कर दिया है।
भारत चैंपियन- शिखर धवन, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, गुरकीरत मान, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, वरुण आरोन, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, सिद्दार्थ कौल
पाकिस्तान चैंपियन- शोएब मकसूद, मिस्बाह-उल-हक, आसिफ अली, सरजील खान, यूनिस खान, शोएब मलिक, शाहिद अफरीदी (कप्तान), अब्दुल रज्जाक, कामरान अकमल, सरफराज अहमद, आमेर यामीन, सोहेल तनवीर, सोहेल खान, वहाब रियाज, सईद अजमल।
Updated on:
19 Jul 2025 10:54 pm
Published on:
19 Jul 2025 10:53 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
