साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में हार के बाद निराश हुए संजू सैमसन, कहा- बस 2 शॉट की जरूरत थी
नई दिल्लीPublished: Oct 07, 2022 04:51:55 pm
पहले वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में संजू सैमसन ने जबरदस्त पारी खेली लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए। मैच के बाद सैमसन भी बहुत दुखी नजर आए और उन्होंने अपनी दिल की बात रखी।


संजू सैमसन
साउथ अफ्रीका और भारत के बीच पहला वनडे मैच बहुत ही रोमांचक रहा। भारतीय टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 30 रन चाहिए थे लेकिन संजू सैमसन 20 रन ही बना पाए। इस हार के बाद संजू सैमसन का दिल जरूर टूटा है। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी उन्होंने अपनी बात रखी। संजू ने अपने प्लान के बारे में बताया। भारतीय टीम ने शुरू में धीमी बल्लेबाजी की। अगर रनगति शुरूआत में सही रहती तो फिर भारतीय टीम ये मुकाबला जीत गई होती। भारत को इस मैच में 9 रन से हार का सामना करना पड़ा। सैमसन ने नाबाद 86 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर ने भी रन बनाए। सैमसन ने अय्यर और ठाकुर के साथ अच्छी साझेदारी लेकिन अहम मौके पर दोनों आउट हो गए थे।