6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs SA 1st T20: 2 गेंदबाज जो साउथ अफ्रीका को हराने में टीम इंडिया की मदद करेंगे

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 28 सितंबर से तीन मैचों की T20 सीरीज शुरू हो रही है और कल होने वाले पहले मुकाबले में टीम इंडिया के ये दो गेंदबाज साउथ अफ्रीका को हराने में भारत की मदद कर सकते हैं तो कौन है ये गेंदबाज आइए आपको बताते हैं

2 min read
Google source verification
जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह

India vs South Africa: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम इस समय तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारत दौरे पर है। 28 सितंबर को टीम इंडिया और अफ्रीका के बीच पहला T20 मुकाबला तिरुवंतपुरम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले दोनों ही टीमें तिरुवंतपुरम पहुंच चुकी हैं। और ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की T20 सीरीज में 2-1 से हराने के बाद, टीम इंडिया के हौसले बुलंद है। इस पहले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया जीत दर्ज कर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 बढत बनाना चाहेगी। वहीं इस टी-20 मुकाबले में दो गेंदबाज ऐसे भी हैं जो साउथ अफ्रीका को हराने में टीम इंडिया की मदद कर सकते हैं

1) Axar Patel:

टीम इंडिया में रविंद्र जडेजा की जगह शामिल हुए अक्षर पटेल ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। हाल ही में खत्म हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में अक्षर पटेल सबसे ज्यादा विकेट निकालकर मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजे गए थे। उन्होंने कुल 3 मैचों में 8 विकेट निकालकर टीम इंडिया को सीरीज जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अगर ऐसा ही प्रदर्शन अक्षर कल साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में करते हैं तो टीम इंडिया को जीतने से कोई नहीं रोक सकता

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को T20 सीरीज में हराकर टीम इंडिया इस मामले में बनी नंबर 1


2) Jasprit Bumrah:

दुनिया भर में अपनी यॉर्कर गेंदबाजी के लिए मशहूर जसप्रीत बुमराह साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज करवाने में टीम इंडिया की बड़ी मदद कर सकते हैं। हाल ही में खत्म हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में उन्हें दो मैच खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने एक विकेट निकाला। लेकिन वह अपनी डेथ ओवर्स गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं जो बड़े से बड़े बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। कल अगर बुमराह की योर्कर्स ठिकाने पर गिरी तो अफ्रीकी टीम को हारने से कोई नहीं रोक सकता।

यह भी पढ़ें: T20i में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले दूसरे कप्तान बने रोहित शर्मा


साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रवि अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह

भारत के खिलाफ 3 मैचों की टी-ट्वेंटी सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम:

टेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडन मार्क्रम, डेविड मिलर, लूंगी एंगीडी, एनरिक नॉर्खिया, वायन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, रेली रूसो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्तब्स