
IND vs SA 1st T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को डरबन में खेला जाएगा। टीम इंडिया के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। सीनियर्स खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में यंग इंडिया के पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका होगा। हालांकि हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी टीम में अनुभव जरूर जोड़ते हैं लेकिन इनके अलावा सभी खिलाड़ी काफी युवा हैं। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की टीम अनुभव से भरपूर है और टीम इंडिया से वर्ल्डकप 2024 के फाइनल में मिली हार का बदला लेने के लिए बेकरार है।
टीम इंडिया वर्ल्डकप 2024 के बाद से तीसरा सीरीज खेलने जा रही है और तीनों में कुछ न कुछ बदलाव हुए हैं। ऐसे में फैंस के मन में सवाल होगा कि आखिरी साउथ अफ्रीका के खिलाफ किस प्लेइंग 11 के साथ टीम इंडिया उतरने वाली है। संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ही दो ओपनर्स स्क्वॉड में शामिल हैं। ऐसे में इन दोनों का चारों मैच खेलना तय है। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, यश दयाल, अर्षदीप सिंह और आवेश खान प्लेइंग 11 का हिस्सा हो सकते हैं।
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार व्याशक, आवेश खान और यश दयाल।
एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिल सिमलेन, लूथो सिपाम्ला और ट्रिस्टन स्टब्स।
Published on:
07 Nov 2024 07:07 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
