7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs SA 1st T20: डरबन में संजू सैमसन की बैटिंग देख दहला अफ्रीकी फैंस का दिल! भारत के टी20 इतिहास में लिखा नया कीर्तिमान

Sanju Samson T20 100: डरबन में संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के सभी बल्लेबाजों की जमकर कुटाई करते हुए तूफानी अंदाज में अपना दूसरा इंटरनेशनल शतक पूरा किया।

2 min read
Google source verification
Sanju Samson T20 100

Sanju Samson T20 100

Sanju Samson T20 100: शुक्रवार को डरबन में संजू सैमसन ने टी20 इंटरनेशनल में लगातार दूसरा शतक जड़ इतिहास रच दिया। वह दुनिया के ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने लगातार दो मैचों में शतक लगाया है। संजू सैमसन ने इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मैच में शतक जमाया था। उस मैच में उन्होंने 111 रन की पारी खेली थी। शतक तक संजू ने अपनी पारी में 9 छक्के और 7 चौके लगाए थे। वह लगातार दो शतक मारकर टी20 में सभी भारत के दिग्गजों से आगे निकल गए हैं। ऐसा आज तक किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने नहीं किया। यही नहीं संजू साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे तेज शतक मारने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने 47 गेंदों में 212 की स्ट्राइक रेट से सैकड़ा जमाया।

पहले ओवर से किया था अटैक

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज के पहले ही मुकाबले में सूर्या को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा। संजू सैमसन के साथ अभिषेक वर्मा ने पारी की शुरुआत की। अभिषेक सस्ते में निपटे तो जिराल्ड कोएट्जी ने जमकर जश्न मनाया। साउथ अफ्रीकी फैंस भी झूमने लगे। लेकिन यहां से संजू सैमसन का बल्ला गरजने लगा और उन्होंने एक एक कर सभी साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों का आड़े हाथ लिया। संजू ने 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 3 चौके जड़ दिए थे।

इससे पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सूर्यकुमार यादव 3 स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरे। आज की प्लेइंग 11 में अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और अवेश खान को शामिल किया गया।

ये भी पढ़ें: आईपीएल ऑक्शन का असली सच, 1574 में से 1370 खिलाड़ियों का अनसोल्ड जाना कन्फर्म