
IND vs SA Head to Head: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज 10 दिसंबर को तीन मैचों टी20 सीरीज का पहला मुकाबला किंग्समीड डरबन में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से पीटने के बाद जोश से लबरेज टीम इंडिया आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत से शुरुआत करने की उम्मीद से उतरेगी। वहीं, एडेन मार्करम की कप्तानी में मेजबान साउथ अफ्रीका भी जीत के इरादे से उतरेगी। ऐसे में दोनों देशों के बीच आज कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। अभी तक दोनों देशों के बीच कुल 8 टी20 सीरीज खेली गई हैं और दोनों का 23 बार टी20 क्रिकेट आमना-सामना हुआ है। इस मैच से पहले जानते हैं कि कौन सी टीम का पलड़ा भारी रहा है?
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका के टी20 इंटरनेशनल में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं। जिनमें से भारत ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है तो साउथ अफ्रीका ने 10 मैच जीते हैं। इस तरह अभी तक भारत का पलड़ा भारी है।
वहीं दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज की बात करें तो अब तक कुल 8 सीरीज खेली गई हैं, जिनमें से चार भारत और चार साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेली गई हैं। भारत ने 8 में से 4 सीरीज जीती हैं तो साउथ अफ्रीका ने दो सीरीज जीती हैं। जबकि दो सीरीज ड्रा रही हैं।
दक्षिण अफ्रीका टीम स्क्वॉड
रीज़ा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, ट्रिस्टन स्टब्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, नंद्रे बर्गर, तबरेज़ शम्सी, ओटनील बार्टमैन, मार्को जानसन, डोनोवन फरेरा, लिज़ाद विलियम्स।
यह भी पढ़ें : भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 आज, जानें कब-कहां और कैसे देख सकेंगे लाइव
भारतीय टीम स्क्वॉड
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, ईशान किशन, मुकेश कुमार, वाशिंगटन सुंदर, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, कुलदीप यादव।
यह भी पढ़ें : BCCI के पास 18760 करोड़ रुपए, आसपास भी नहीं कोई, जानें PCB समेत अन्य बोर्ड का हाल
Published on:
10 Dec 2023 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
