
IND vs SA 3rd T20i: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन टी20 मैचों की सीरीज में अफ्रीकी टीम ने 1-0 से अजेय बढ़त बना ली है। पहला मुकाबला बारिश से धुलने और दूसरे मैच में हारने के बाद अब भारतीय टीम के सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला करो या मरो का है। ऐसे में भारतीय टीम आज सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगी। इस कारण भारत की प्लेइंग इलेवन में आज तीन बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ये बदलाव ओपनिंग से लेकर मध्य क्रम तक किए जा सकते हैं। आइये मैच से पहले जानते हैं भारतीय प्लेइंग इलेवन में आज क्या बदलाव हो सकते हैं?
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव आज यशस्वी जायसवाल को बाहर कर सकते हैं, क्योंकि वह पिछले मैच में फ्लॉप रहे थे और लगातार 6 मैचों में पावरप्ले ही आउट हुए हैं। उनके स्थान पर ऋतुराज गायकवाड़ को शुभमन गिल के साथ ओपनिंग में उतारा जा सकता है। नंबर तीन पर तिलक वर्मा की जगह श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है।
ईशान किशन को मिल सकता है मौका
कप्तान सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर ही उतरेंगे। नंबर पांच पर विकेटकीपर जितेश शर्मा की जगह ईशान किशन को मौका मिल सकता है। ऐसे में रिंकू सिंह नंबर 6 पर फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। 7वें नंबर पर उपकप्तान रवींद्र जडेजा नजर आएंगे। उनके साथ टीम में एक और स्पिनर कुलदीप यादव खेलेंगे। वहीं तीन तेज गेंदबाज मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज खेलेंगे।
यह भी पढ़ें : माइकल वॉन ने इंग्लैंड को दी चेतावनी, बोले- भारत के ये 3 गेंदबाज कर देंगे बर्बाद
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किश (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार।
यह भी पढ़ें :मुझे भारतीय होने पर गर्व... मोहम्मद शमी ने 'सजदा' विवाद पर तोड़ी चुप्पी
Published on:
14 Dec 2023 09:33 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
