
कोच गौतम गंभीर अब टेस्ट क्रिकेट में भी एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं (photo- EspnCricInfo)
India vs South Africa 1st Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज से कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर शुरू हो रहा है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग-11 में चौंकाने वाले बदलाव किए हैं, जिससे चर्चाएं तेज हो गई हैं।
टीम मैनेजमेंट ने युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया है। उनकी जगह ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है। टी20 क्रिकेट के बाद अब टेस्ट फॉर्मेट में भी कोच गौतम गंभीर लगातार एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं और बल्लेबाजी क्रम में बदलाव ला रहे हैं।
टीम के पास ध्रुव जुरेल जैसे स्पेशलिस्ट विकेटकीपर-बल्लेबाज मौजूद हैं, फिर भी वॉशिंगटन सुंदर को ऊपरी क्रम में भेजना मैनेजमेंट के फैसले पर सवाल खड़े करता है। टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों की स्थिर पोजीशन अहम होती है। टी20 की तरह यहां बार-बार क्रम बदलने से टीम के प्रदर्शन पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।
दक्षिण अफ्रीका की टीम में स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा नहीं खेल रहे। उनकी जगह युवा ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को प्लेइंग-11 में मौका मिला है। वहीं, भारतीय टीम में दो अहम बदलाव हुए हैं। विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी हुई है, जो नीतीश कुमार रेड्डी की जगह टीम में शामिल हुए हैं। इसके अलावा स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी प्लेइंग-11 में लौटे हैं। पंत के साथ ध्रुव जुरेल भी टीम में हैं, यानी भारत चार स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरा है, जिनमें से तीन ऑलराउंडर हैं। यह रणनीति घरेली परिस्थितियों में स्पिन की ताकत को भुनाने की ओर इशारा करती है।
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
दक्षिण अफ्रीका: एडन मार्करम, रेयान रिकेलटन, टोनी डी जॉर्जी, तेंबा बावुमा (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, साइमन हार्मर, केशव महाराज, कॉर्बिन बॉश, सेनुरन मुथुसामी।
Updated on:
14 Nov 2025 09:58 am
Published on:
14 Nov 2025 09:43 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
