5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपक हुड्‌डा की शर्मनाक करतूत, लाइव मैच में अंपायर को दी गंदी गाली, वीडियो वायरल

Deepak Hooda : भारत और श्रीलंका के बीच हुए टी20 सीरीज के पहले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे दीपक हुड्डा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह वाइड नहीं देने पर अंपायर के लिए लाइव मैच में अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसको लेकर क्रिकेट फैंस अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

2 min read
Google source verification
ind-vs-sl-1st-t20-deepak-hooda-abuse-umpire-due-to-wide-ball-decision.jpg

दीपक हुड्‌डा की शर्मनाक करतूत, लाइव मैच में अंपायर को दी गंदी गाली।

Deepak Hooda Abuse Umpire : भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का मंगलवार को पहला मुकाबला खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने महज दो रन से जीतकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। दीपक हुड्डा इस रोमांचक जीत में शीर्ष स्कोरर रहे और उन्होंने मैन ऑफ द मैच का खिताब भी जीता। उन्होंने एक समय श्रीलंका की ओर झुकते मैच को 23 गेंदों में 41 रन बनाकर भारत को मजबूत स्थिति में ला दिया। लेकिन, दीपक हुड्डा की लाइव मैच के दौरान एक शर्मनाक करतूत भी सामने आई है। एक वाइड बॉल के फैसले को लेकर वह मैदानी अंपायर पर अपना आपा खो बैठे और उन्हें भला-बुरा कहते हुए गंदी गाली दे दी।

दरअसल, ये घटना भारत की बल्लेबाजी के दौरान 18वें ओवर में हुई। दीपक हुड्डा ने कसुन रजिता की 5वीं गेंद को खेलने का प्रयास किया और ऑफ साइड की तरफ निकल आए। उन्होंने गेंद को यह सोचकर छोड़ दिया कि काफी बाहर है तो इसे वाइड माना जाएगा, लेकिन मैदानी अंपायर ने वाइड जैसा कोई सिग्नल नहीं दिया, जिस पर दीपक हुड्डा भड़क गए और उन्होंने कुछ अपशब्दों का इस्तेमाल किया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

दीपक हुड्डा को ओवर की अगली गेंद पर एक रन मिला, जिसके बाद वह नॉन स्ट्राइकर एंड पर अंपायर से बहस करने लगे। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है और लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि किसी भी हालत में खिलाड़ियों को आपा नहीं खोना चाहिए। उन्हें हमेशा शांत रहना चाहिए।

यह भी पढ़े -कोरोना संक्रमित होने के बावजूद क्रिकेट मैच खेल रहा ये दिग्गज

ताबड़तोड़ चार छक्के जड़े हुड्डा ने

बता दें कि मंगलवार के मैच में एक समय भारत का स्कोर 5 विकेट पर 94 रन था। इसके बाद दीपक हुड्डा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों पर एक चौके और चार छक्के लगाते हुए नाबाद 41 रन बनाए और टीम का स्कोर 5 विकेट पर 162 रन पर पहुंचाया। दीपक हुड्डा को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

यह भी पढ़े - ऋषभ पंत को देहरादून से मुंबई किया जाएगा एयरलिफ्ट, अचानक लिया गया ये बड़ा फैसला