
IND vs SL Schedule Change: बीसीसीआई ने टीम इंडिया के आगामी श्रीलंका दौरे के शेड्यूल में कुछ बदलाव किया है। बता दें कि गुरुवार को ही श्रीलंका दौरे के लिए शेड्यूल जारी किया गया था, वहीं अब शेड्यूल में संशोधन किया गया है। श्रीलंका दौरे पर टीम 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के साथ इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। जल्द ही इस दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा। कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को इस दौरे से ब्रेक दिया जा सकता है। वहीं, गौतम गंभीर पहली बार इस दौरे से ही टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे।
बीसीसीआई की ओर से गुरुवार को पहले जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 26 जुलाई को खेला जाना था, जो अब यह 27 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं, पहले बताया गया था कि वनडे सीरीज एक अगस्त से शुरू होगी, लेकिन अब ये सीरीज दो अगस्त से शुरू होगी।
Published on:
14 Jul 2024 09:35 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
