22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs WI: रोहित शर्मा बने ‘सुपरमैन’, स्लाइड मारकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच; देखें VIDEO

Rohit Sharma ने कोलकाता के ईडन गार्डंस में IND vs WI 1st T20 मैच में शानदार फील्डिंग का परिचय देते हुए कैच लपका। रोहित शर्मा ने चीते की तरह फुर्ती दिखाई और डाइव लगाकर कैच लपक लिया।

2 min read
Google source verification

image

Prabhat sharma

Feb 16, 2022

ind_vs_wi_1st_t20_rohit_sharma_brilliant_catch.jpg

India vs West Indies 1st T20: कोलकाता के ईडन गार्डंस में भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला टी20 मुकाबला खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रोहित शर्मा का यह फैसला सही साबित हुआ और टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को शुरुआती झटके दिए। रोहित शर्मा पूरी पारी के दौरान प्रोएक्टिव मोड में फील्डिंग और कप्तानी करते हुए नजर आए। वहीं वेस्टइंडीज की पारी के अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर रोहित शर्मा ने चीते की तरह फुर्ती दिखाते हुए ओडेन स्मिन का कैच लपका।

हर्षल पटेल की गेंद पर ओडेन स्मिन ने आव देखा ना ताव और बल्ला घुमा दिया गेंद काफी देर हवा में थी लेकिन उसके आस-पास कोई फील्डर मौजूद नहीं था। सूर्यकुमार यादव बाउंड्री लाइन से दौड़कर गेंद को पकड़ने के लिए आ रहे थे लेकिन, इतने में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपना जलवा दिखा दिया।


रोहित शर्मा अपने उल्टी तरफ दौड़ते हुए आए और हीरो की स्टाइल में स्लाइड मारकर कैच लपक लिया। रोहित शर्मा के इस एफर्ट की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। कुछ यूजर्स रोहित शर्मा की तुलना सुपरमैन तक से कर रहे हैं। बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए हैं।

रोहित शर्मा के इस कैच का VIDEO देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें


वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन ने सर्वाधिक 61 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान निकोलस पूरन ने 5 छक्के जड़े। वहीं टीम इंडिया के लिए हर्षल पटेल और रवि बिश्नोई सबसे कामयाब गेंदबाज बनकर उभरे। दोनों गेंदबाजों के नाम 2-2 विकेट रहे। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 3 ओवर में 22 रन बना लिए हैं।
यह भी पढ़ें: शाहिद अफरीदी के लिए इस भारतीय एक्ट्रेस ने कर दीं हदें पार