
फ्लॉप ईशान किशन को बाहर कर दूसरे टी20 में इस धाकड़ खिलाड़ी को खिलाओ, दिग्गज ने की मांग।
IND vs WI 2nd T20 : वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच हारने के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। दूसरे मुकाबले से ठीक पहले भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव की बात कही है। उन्होंने कहा है कि भारतीय ओपनर ईशान किशन की जगह यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए। यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया में जगह बनाई है। भले ही ईशान किशन ने विंडीज के खिलाफ वनडे में तीन अर्धशतक जड़े हैं, लेकिन टी20 क्रिकेट में अभी तक कुछ कमाल नहीं कर सके हैं।
जाफर बोले- टी20 में लगातार फ्लॉप रहे ईशान को बाहर करो
वसीम जाफर ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बातचीत में कहा कि मैं यशस्वी जयसवाल को भारत के लिए टी20 खेलते देखना चाहता हूं। उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल कर ईशान किशन की जगह ओपनिंग में उतारा जाए। उन्होंने कहा कि ईशान किशन टी20 में लगातार फ्लॉप रहे हैं। उन्होंने पिछली 15 पारियों में 40 का स्कोर भी नहीं किया है। स्ट्राइक रेट भी उनका बहुत कम है। उनका आईपीएल सीजन भी सामान्य ही रहा था।
अभी तक मौका नहीं देने पर उठाए सवाल
जाफर ने आगे कहा कि आईपीएल 2023 में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल को मौका देना चाहिए। इस 21 वर्षीय खिलाड़ी के आने से टीम में एक अच्छा बदलाव होगा, जिसका वह निश्चित रूप से इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि यशस्वी को अभी तक मौका क्यों नहीं दिया, जिसने आईपीएल में बहुत अच्छा खेला है। वह इमर्जिंग प्लेयर रहा है।
यह भी पढ़ें : गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में डराने वाले हैं वेस्टइंडीज के आंकड़े, जानें पिच रिपोर्ट
आईपीएल में तोड़े कई रेकॉर्ड
बता दें कि आईपीएल 2023 में यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन करके कई रेकॉर्ड तोड़े हैं। यशस्वी ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 मैचों में शानदार 625 रन बनाए और एक सीजन में अनकैप्ड खिलाड़ी का सर्वाधिक रनों का 15 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने आईपीएल में 163.61 के स्ट्राइक रेट और 48.07 के औसत से रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 124 था। इतना ही नहीं वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी खुद को साबित कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें : भारत-वेस्टइंडीज के दूसरे टी20 में क्या आज बारिश बिगाड़ेगी खेल! जानें मौसम का ताजा हाल
Published on:
06 Aug 2023 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
