19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs WI: क्‍या भारत-वेस्‍टइंडीज के तीसरे टी20 में बारिश बनेगी विलेन, जानें पिच और मौसम का हाल

IND vs WI 3rd T20 : भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच सीरीज का आज तीसरा और अहम मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। तीसरा मैच भी लो स्‍कोरिंग होने की उम्‍मीद है। आइए जानते हैं भारत के लिए करो या मरो के इस मुकाबले में मौसम और पिच का हाल।

2 min read
Google source verification
ind-vs-wi-3rd-t20-guyana-providence-stadium-pitch-report-and-weather-forecast.jpg

IND vs WI: क्‍या भारत-वेस्‍टइंडीज के तीसरे टी20 में बारिश बनेगी विलेन, जानें पिच और मौसम का हाल।

IND vs WI 3rd T20 : वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया पहले दो मुकाबले गंवाने के बाद सीरीज में 0-2 से पिछड़ी हुई है। ऐसे में कप्‍तान हार्दिक पांड्या तीसरे करो या मरो वाले टी20 को जीतकर सीरीज में वापसी करने के इरादे से उतरेगी। ये तीसरा मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 4 रन से हारी थी तो दूसरे मैच में दो विकेट से शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी। शुरुआती दोनों मैच पिच के कारण लो स्कोरिंग रहे थे। वहीं, आज भी ऐसा ही होने की उम्‍मीद है। आइए जानते हैं तीसरे मैच में पिच और मौसम का हाल कैसा रहेगा?


गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां तेज गेंदबाजों को खासी मदद मिलती है, जिसके चलते अधिकतर मैच लो स्कोरिंग रहते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर महज 123 रन रहा है। मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता है यहां रन बनाना और मुश्किल हो जाता है। स्लो विकेट पर स्पिन गेंदबाजों के लिए भी मदद है। हालांकि पिछले टी20 में यहां 150 से अधिक रन का लक्ष्‍य चेज हुआ है।

मौसम का हाल

तीसरे टी20 में मौसम की बात करें तो दिनभर छिटपुट बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान है। मैच के दौरान अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जिससे खिलाड़ियों को गर्माहट भरा माहौल मिलेगा। इस दौरान बारिश की 50 फीसदी आशंका जताई गई है। हालांकि मैच के दौरान गुयाना में मौसम की स्थिति में सुधार की भी उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर कप्‍तान रोहित शर्मा ने दिया बड़ा अपडेट

भारत की टी20 स्क्वॉड

शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल।

वेस्टइंडीज की टी20 स्क्वॉड

ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, काइल मेयर, ओडीन स्मिथ, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेस, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), शाई होप (विकेट कीपर), अकील होसिन, अलजारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय, ओशाने थॉमस।

यह भी पढ़ें : आज बदलाव के साथ उतरेगी टीम इंडिया, विस्‍फोटक बल्‍लेबाज की होगी एंट्री