27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs WI, 3rd T20: भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 2-1 की बनाई बढ़त

टीम इंडिया ने तीसरे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और सात विकेट से जीत हासिल की। सीरीज में भी अब 2-1 की बढ़त भारतीय टीम ने बना ली है। इस बार गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने अपना काम अच्छी तरह से किया। पढ़िए पूरी मैच रिपोर्ट।

2 min read
Google source verification
ind vs wi 3rd t20 india beats west indies by 7 wickets

भारत ने जीता मैच

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी-20 मैच बहुत ही शानदार रहा। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया। पांच मैचों की सीरीज में अब भारत ने 2-1 से बढ़त बना ली है। भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने इस बार शानदार प्रदर्शन किया। पहला मुकाबला भारत ने 68 रनों से जीत लिया था। दूसरे मुकाबले में भारत को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। तीसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी की और 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। टीम इंडिया ने तीन विकेट खोकर 19वें ओवर में ये लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम इंडिया के लिए इस बार सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत ने शानदार पारी खेली। सूर्या इस बार भी रोहित के साथ ओपनिंग करने उतरे थे और उन्होंने अपना काम शानदार अंदाज में किया।

विंंडीज ने बनाया अच्छा स्कोर

रोहित शर्मा ने इस बार टॉस जीता और वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। रोहित का ये फैसला शुरूआत में गलत रहा क्योंकि विंडीज के ओपनर ब्रेंडन किंग और काइल मेयर्स ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़ दिए। किंग ने 20 रन बनाए और काइल मेयर्स ने 73 रन बनाए। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। कप्तान पूरन ने 22 रनों की पारी खेली।

रोवमैन पॉवेल ने 23 और शिमरोन हेटमायर ने 20 रन टीम के लिए बनाए। इन दोनों की छोटी और अहम पारी की बदौलत ही वेस्टइंडीज ने 164 रनो का फाइटिंग स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट हासिल किए। वहीं अर्शदीप और हार्दिक पांड्या को 1-1 विकेट मिला। पिच को देखते हुए विंडीज का ये स्कोर अच्छा लग रहा था।

यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमनुल्ला गुरबाज ने नाबाद 121 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई


भारत की शानदार जीत

लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया को शुरूआत में एक बड़ा झटका लग गया। कप्तान रोहित शर्मा रिटायर्ड हर्ट हो गए। उनकी पीठ में इंजरी आ गई थी। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर ने टीम को संभाला और 105 रनों की शानदार साझेदारी निभाई। सूर्युकमार यादव ने 44 गेदों में शानदार 76 रन बनाए।

श्रेयस अय्यर ने 24 रनों की पारी खेली। पांड्या बी 4 रन बनाकर आउट हो गए। पंत ने अंत में 26 गेंद में 33 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत दिलाई। दीपक हुडा भी 10 रन बनाकर नाबाद रहे। अब चौथा मुकाबला काफी अहम होगा। टीम इंडिया अगर वो मुकाबले जीतेगी तो फिर सीरीज पर कब्जा हो जाएगा। चौथा और पांचवां टी-20 मुकाबला फ्लोरिडा में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या ने टी-20 इंटरनेशनल में अपने 50 विकेट विकेट किए पूरे