रोहित शर्मा ने इस बार टॉस जीता और वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। रोहित का ये फैसला शुरूआत में गलत रहा क्योंकि विंडीज के ओपनर ब्रेंडन किंग और काइल मेयर्स ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़ दिए। किंग ने 20 रन बनाए और काइल मेयर्स ने 73 रन बनाए। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। कप्तान पूरन ने 22 रनों की पारी खेली।
रोवमैन पॉवेल ने 23 और शिमरोन हेटमायर ने 20 रन टीम के लिए बनाए। इन दोनों की छोटी और अहम पारी की बदौलत ही वेस्टइंडीज ने 164 रनो का फाइटिंग स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट हासिल किए। वहीं अर्शदीप और हार्दिक पांड्या को 1-1 विकेट मिला। पिच को देखते हुए विंडीज का ये स्कोर अच्छा लग रहा था।
अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमनुल्ला गुरबाज ने नाबाद 121 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई
भारत की शानदार जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया को शुरूआत में एक बड़ा झटका लग गया। कप्तान रोहित शर्मा रिटायर्ड हर्ट हो गए। उनकी पीठ में इंजरी आ गई थी। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर ने टीम को संभाला और 105 रनों की शानदार साझेदारी निभाई। सूर्युकमार यादव ने 44 गेदों में शानदार 76 रन बनाए।
श्रेयस अय्यर ने 24 रनों की पारी खेली। पांड्या बी 4 रन बनाकर आउट हो गए। पंत ने अंत में 26 गेंद में 33 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत दिलाई। दीपक हुडा भी 10 रन बनाकर नाबाद रहे। अब चौथा मुकाबला काफी अहम होगा। टीम इंडिया अगर वो मुकाबले जीतेगी तो फिर सीरीज पर कब्जा हो जाएगा। चौथा और पांचवां टी-20 मुकाबला फ्लोरिडा में खेला जाएगा।