
क्या आज चौथे टी20 में भारत की उम्मीदों पर पानी फेरेगी बारिश, जानें मौसम और पिच का हाल?
IND vs WI 4th T20 Weather and Pitch Report : भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज 12 अगस्त को फ्लोरिडा में खेला जाएगा। भारत ने लगातार दो शुरुआती मुकाबले हारने के बाद तीसरे टी20 में शानदार जीत के साथ वापसी की है। टीम इंडिया आज होने वाले करो या मरो के चौथे मुकाबले को जीतकर सीरीज बने रहने के इरादे से उतरेगी। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम इस मुकाबले के साथ सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। आइये इस अहम मुकाबले से पहले जानते हैं फ्लोरिडा के मौसम और पिच का हाल।
वेदर डॉट कॉम के मुताबिक, मैच के दौरान बारिश की 40 फीसदी संभावना है। इसके साथ ही आसमान में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने उच्च तापमान बने रहने के आसार जताए हैं। मैच के दौरान फ्लोरिडा में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तो अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।
लॉडरहिल फ्लोरिडा की पिच रिपोर्ट
लॉडरहिल फ्लोरिडा की पिच की बात करें यहां शुरुआत में बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स खेलने में आसानी होगी। वहीं जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा तो गेंद बल्ले पर थोड़ा रुक कर आएगी और स्पिनर को मदद मिलेगी। इसी वजह से टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले बल्लेबाजी चुनना पसंद करती है। यहां खेले गए 14 मुकाबलों में से महज दो बार ही रन चेज करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 164 और दूसरी पारी का औसत स्कोर महज 123 रन रहा है।
यह भी पढ़ें : जापान को 5-0 से हरा भारत 5 साल बाद एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में
भारतीय टीम स्क्वॉड
ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेज़, अकील हुसैन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय, ओशाने थॉमस, ओडियन स्मिथ, शाई होप और जेसन होल्डर।
वेस्टइंडीज टीम स्क्वॉड
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक, ईशान किशन और आवेश खान।
यह भी पढ़ें : करो या मरो के मैच में कट सकता है इस खिलाड़ी का पत्ता, जानें चौथे टी20 की प्लेइंग 11
Published on:
12 Aug 2023 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
