
ब्रायन लारा के इंटरव्यू में ईशान किशन ने किया मैसेज वाली बात का खुलासा।
Brian Lara Interacted with Shubman Gill and Ishan Kishan : भारत और वेस्ट इंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी वनडे त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने 200 रनों से बड़ी जीत दर्ज की है। इस मैच के बाद क्रिकेट के महान खिलाड़ी ब्रायन लारा ने अपने नाम वाले स्टेडियम में भारत के युवा खिलाड़ियों शुभमन गिल और ईशान किशन का इंटरव्यू लिया। दोनों खिलाड़ियों ने लारा से अपने अनुभव शेयर किए। लारा ने गिल और ईशान की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि भारत मेरे दूसरे घर जैसा है और वहां के युवाओं को यहां खेलता देख बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं। बीसीसीआई ने इस इंटरव्यू का वीडियो अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है।
ब्रायन लारा ने ईशान किशन से युवा खिलाड़ियों को कोई संदेश देने के लिए कहा तो ईशान ने कहा कि सबसे जरूरी आपके अंदर की भूख है। क्या आप अपनी टीम, अपने परिवार और खुद के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। आप जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से मुलाकात करना और बातचीत करना युवाओं की काफी मदद करता है। युवाओं को आप जैसे खिलाड़ियों के अनुभव से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
ईशान ने सुनाया मैसेज वाला किस्सा
ईशान ने एक वाक्या याद करते हुए बताया कि एक बार ब्रायन लारा ने उन्हें इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजा था, जिसे देख मैं चौंक गया था। मैं सोच में पड़ गया था कि आप जैसे दिग्गज भी मुझे मैसेज भेज सकते हैं। मेरे लिए यह बेहद खुशी वाली बात थी। अब जहां आपका नाम बोर्ड पर लिखा है, यहां आकर प्रदर्शन करना मेरे लिए विशेष बात है। ईशान ने कहा कि मैं आपके मैच की हाईलाईट्स देखता हूं। मुझे आपका शॉट लगाने का अंदाज बहुत पसंद है।
यह भी पढ़ें :भारत पर टी20 सीरीज में भारी पड़ सकती है वेस्टइंडीज, देखें हैड टू हैड रेकॉर्ड
गिल बोले- मैंने हमेशा आपको गेंदबाजों को धुनते देखा
ब्रायन लारा ने शुभमन गिल से त्रिनिदाद में मिली सुविधाओं को लेकर सवाल किया तो गिल ने कहा कि यहां काफी अच्छी सुविधाएं हैं। मैं पहले भी यहां आ चुका हूं। मेरे लिए ये ग्राउंड हमेशा अच्छा रहा है, 2019 में मैंने यहां दोहरा शतक भी लगाया था। गिल ने कहा कि मैंने आपको हमेशा गेंदबाजों को धुनते देख है। मैं जब छोटा था तो आपकी पारियां हमेशा मुझे प्रभावित करती थीं कि कैसे आप खेल पर हावी हो जाते थे।
यह भी पढ़ें : World Cup: भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले के साथ 6 मैच रिशेड्यूल
Published on:
02 Aug 2023 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
