
भारत-विंडीज के बीच टी20 सीरीज आज से, जानें कब-कहां देखें बिलकुल फ्री!
IND vs WI T20 Live Streaming: भारतीय टीम आज 3 अगस्त से हार्दिक पांड्या की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरेगी। कैरेबियाई टीम को बेशक भारत के हाथों टेस्ट और वनडे सीरीज में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है, लेकिन टी20 फॉर्मेट में विंडीज टीम को कम आंकना भारी पड़ सकता है। वेस्टइंडीज की कप्तानी रोवमैन पॉवेल के हाथों में है और टीम में निकोलस पूरन समेत कई धाकड़ खिलाडि़यों की वापसी हुई है, जो अपने दम पर मैच जिता सकेते हैं। ऐसे में फैंस को जबरदस्त क्रिकेट देखने को मिलेगा। आइये जानते हैं टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल और मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं?
हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही। भारतीय टीम जहां यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन और ईशान किशन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं तो अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार जैसे तेज गेंदबाज भी, वहीं स्पिनर के रूप में युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई हैं। वेस्टइंडीज में अगले साल खेले जाने वाले टी20 वर्ल्डकप के लिहाज से भारत के लिए यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप पर देख सकते हैं। फैनकोड ऐप पर यूजर्स को सीरीज देखने के लिए कुछ फीस भरनी होगी। इसके बाद लैपटॉप-कम्प्यूटर या मोबाइल पर आप लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। फैन कोड ऐप पर प्रति मैच के हिसाब से भी सब्सक्रिप्शन उपलब्ध है।
भारत-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज का फ्री लाइव टेलीकास्ट
भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज से खेली जाने वाली टी20 सीरीज का लाइव प्रसारण आप डीडी स्पोर्ट्स पर बिलकुल फ्री देख सकते हैं। जहां अलग-अलग भाषाओं में कमेंटरी भी सुन सकते हैं। डीडी स्पोर्ट्स पर हिंदी, इंग्लिश समेत तेलुगु, तमिल आदि भाषाओं में मैच का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा।
भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 मैच शेड्यूल
- पहला टी20 - 3 अगस्त (त्रिनिदाद)
- दूसरा टी20 - 6 अगस्त (ग्याना)
- तीसरा टी20 - 8 अगस्त (ग्याना)
- चौथा टी20 - 12 अगस्त (फ्लोरिडा)
- पांचवां टी20 - 13 अगस्त (फ्लोरिडा)
(नोट: ये सभी मैच भारतीय समयानुसार, रात 8 बजे से शुरू होंगे।)
Published on:
03 Aug 2023 09:39 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
