16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs WI: विराट कोहली ने इन दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़ा, ब्रायन लारा ने हिंदी में कही ये बात

विराट कोहली ( Virat Kohli) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 20,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए। उन्होंने सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा को पीछे छोड़ा।

2 min read
Google source verification
Virat Kohli

लंदन।आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में गुरुवार को भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। दरअसल, विराट कोहली सबसे कम पारियों में 20,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के नाम था। विराट कोहली ने 417 पारियों में 20,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाकर इतिहास रच दिया है।

CWC 2019 WI vs IND: विवादों में घिरा रोहित शर्मा का विकेट, सोशल मीडिया पर थर्ड अंपायर की लगी क्लास

लारा ने ट्वीट कर दी जीत की बधाई

विराट कोहली की इस उपलब्धि पर ब्रायन लारा ने उन्हें बधाई दी है। ब्रायन लारा ने बड़े ही खास अंदाज में विराट को बधाई दी है। लारा ने हिंदी में ट्वीट कर कहा है, इस क्लब में आपका स्वागत है विराट कोहली। यह शानदार है कि आपने इस आंकड़े को पूरा करने में सचिन तेंदुलकर और मुझसे 36 पारियां कम ही खेलीं। इसके साथ ही टीम इंडिया को भी जीत की बधाई।'

वर्ल्ड रिकॉर्ड से सिर्फ 37 रन दूर थे विराट कोहली

आपको बता दें कि विराट कोहली इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 37 रन दूर थे। ये 37 रन विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कल के मैच में पूरे कर लिए। विराट ने मैच के 25वें ओवर की चौथी गेंद पर होल्डर के खिलाफ एक रन लेने के साथ ही इस ऐतिहासिक आकंड़ा छू लिया। विराट कोहली ने इंडीज के खिलाफ 72 रन की पारी खेली। विराट कोहली के अब 20,037 अंतरराष्ट्रीय रन हो गए हैं।

वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया का बड़ा धमाका, इंग्लैंड को पछाड़ बने नंबर पर

विराट ने इन दिग्गज खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

आपको बता दें कि यहां तक पहुंचने वाले विराट कोहली तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के ही नाम है। ओवरऑल देखा जाए तो विराट ऐसा करने वाले दुनिया के 7वें बल्लेबाज हैं। इससे पहले यह रेकॉर्ड भारत के ही सचिन तेंदुलकर और वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा के नाम था। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने 468 पारियों में 20 हजार अंतरराष्ट्रीय रनों का आंकड़ा छुआ था।