7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs ZIM 2022: भारत के जिंबाब्वे दौरे पर वॉशिंगटन सुंदर का खेलना संदिग्ध

जिंबाब्वे दौरा शुरू होने से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लग गया है। भारतीय टीम के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर का जिंबाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलना संदिग्ध बताया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक कंधे की चोट के कारण उनका जिंबाब्वे दौरे पर जाना मुश्किल लग रहा है।

2 min read
Google source verification
Team india

Team india

IND vs ZIM 2022: भारतीय क्रिकेट टीम का जिंबाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 18 अगस्त से होने जा रहा है। इस दौरे से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लग गया है। कंधे की चोट के कारण ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर का जिंबाब्वे के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होने की लगभग उम्मीद नहीं है। बता दें कि इस दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी केएल राहुल करते हुए नजर आएंगे और उनके नेतृत्व में टीम 14 अगस्त को जिंबाब्वे के लिए रवाना होगी। जिंबाब्वे दौरे के लिए नियमित कोच राहुल द्रविड़ की जगह एनसीए हेड वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के मुख्य कोच होंगे

सुंदर को कंधे में लगी चोट

बता दें कि भारतीय टीम के स्टार ऑल राउंडर वॉशिंगटन सुंदर को 10 अगस्त को कंधे में चोट लग गई थी। यह चोट उन्हें लंकाशायर और वॉरविकशायर रॉयल लंदन वनडे मैच के दौरान लगी। गौरतलब है कि इस वक्त वॉशिंगटन सुंदर रॉयल लंदन कप में लंका शायर की तरफ से क्रिकेट खेल रहे हैं। इंग्लैंड के इस घरेलू टेलर टूर्नामेंट में वाशिंगटन सुंदर चोटिल हो गए हैं। यहीं से सुंदर को इंग्लैंड से जिंबाब्वे के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन अब चोट के कारण जिंबाब्वे दौरे पर उनका जाना अब संदिग्ध नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें : कांस्य पदक विजेता दिव्या काकरान का छलका दर्द कहा 'केजरीवाल ने ना तब कुछ किया ना अब'


लंका शायर ने ट्विटर पर अपडेट करते हुए पोस्ट किया कि वॉशिंगटन सुंदर ने फील्डिंग के दौरान कंधे में चोट लगने के कारण, मैदान बीच में छोड़ दिया। क्रिकबज की एक खबर के मुताबिक खिलाड़ी और बीसीसीआई अधिकारी संपर्क में है। लेकिन अभी तक उन्हें कुछ अपडेट नहीं मिला है। वहीं एक अन्य सूत्र ने कहा है कि हम अपडेट की प्रतीक्षा कर रहे हैं। जैसे ही मुझे यह मिलेगा, उम्मीद है हम आज रात तक आपको बता दें।

यह भी पढ़ें : महज 12 साल की उम्र में ही अपने भाई से ज्यादा वजन उठा लेती थी मीराबाई चानू

जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम

India Squad for 3 ODI vs Zimbabwe 2022: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुडा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर