5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs ZIM: जिम्बाब्बे के खिलाफ तीसरे मैच में जीत दर्ज कर भारत पाकिस्तान को इस मामले में छोड़ देगा पीछे

IND vs ZIM: जिंबाब्वे के खिलाफ आज होने वाले तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम के पास एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज करने का सुनहरा मौका होगा। अगर भारतीय टीम इस वनडे मुकाबले को जीत लेगी तो वह जिंबाब्वे के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे जीत दर्ज करने में पाकिस्तान की बराबरी कर लेगी।

2 min read
Google source verification
India vs Zimbabwe

India vs Zimbabwe

IND vs ZIM: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जिंबाब्वे के दौरे पर है। भारतीय टीम अब तक दो मैच जीतकर वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। हालांकि आज होने वाले तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के पास जिंबाब्वे के खिलाफ वनडे में सबसे अधिक जीत दर्ज करने के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा। इस मामले में भारतीय टीम पाकिस्तान की बराबरी कर सकती है जिस ने जिंबाब्वे के खिलाफ 54 बार जीत हासिल की है। गौरतलब है कि अभी तक टीम इंडिया जिंबाब्वे खिलाफ 53 वनडे जीत दर्ज कर चुकी है। अगर आज भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच जीतती है तो उसकी 54 वनडे जीत हो जाएंगी और इस मामले में भारतीय टीम पाकिस्तान की बराबरी कर लेगी।

वही जिंबाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज का हाल बताएं तो इस दौरे पर भारतीय टीम की कमान केएल राहुल को सौंपी गई है। जबकि उप कप्तान शिखर धवन को बनाया गया है। जिंबाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या जैसे बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इस दौरे पर भारतीय टीम एशिया कप 2022 के लिए अपनी टीम युवा टीम तैयार करने के इरादे से गई है।

यह भी पढ़ें: बाबर आज़म की फर्राटेदार इंग्लिश सुन आपकी भी छूट जाएगी हंसी

जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 की बढ़त बनाए हुए हैं और वनडे सीरीज को अपने नाम कर लिया है। आज दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान, हरारे में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार अनुसार दोपहर 12:45 पर शुरू होगा।

यह भी पढ़ें: भारत बनाम ज़िम्बाब्वे तीसरा वनडे, जानें कब और कहां देख सकते है लाइव मैच

जिंबाब्वे के खिलाफ सबसे अधिक वनडे मैच जीतने वाली टीमें:

पाकिस्तान- 54
भारत- 53
बांग्लादेश- 51
श्रीलंका- 46