22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs ZIM T20i Series: हॉटस्टार या जिओ सिनेमा पर नहीं… बल्कि इस ऐप पर देख सकेंगे लाइव स्‍ट्रीमिंग

IND vs ZIM T20i Series: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद अब टीम इंडिया जिम्‍बाब्‍वे के दौरे पर रवाना होगी। जहां 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी, लेकिन ये सीरीज हॉटस्‍टार या जिओ सिनेमा पर नहीं देख सकेंगे। आइये आपको बताते हैं कि इस सीरीज को आप कब-कहां फ्री देख सकते हैं।

2 min read
Google source verification
Team India for Sri Lanka Tour

IND vs ZIM T20i Series: टी20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन टीम इंडिया अब जिम्‍बाब्‍वे के दौरे पर रवाना होगी। जहां भारतीय टीम 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। 6 जुलाई से शुरू हो रही इस सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई शुभमन गिल करते नजर आएंगे। क्‍योंकि टी20 वर्ल्‍ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा जहां टी20 अंतरराष्‍ट्रीय से संन्‍यास ले चुके हैं तो वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वॉड में शामिल अधिकतर सीनियर प्‍लेयर्स को इस दौरे से आराम दिया गया है। सबसे खास बात ये है कि ये सीरीज हॉटस्‍टार या जिओ सिनेमा पर नहीं देख सकेंगे। आइये आपको बताते हैं कि इस सीरीज को आप कब-कहां फ्री देख सकते हैं।

भारत के जिम्‍बाब्‍वे दौरे का शेड्यूल

6 जुलाई- पहला T20i, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, शाम 4:30 बजे से
7 जुलाई- दूसरा T20i, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, शाम 4:30 बजे से
10 जुलाई- तीसरा T20i, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, रात 9:30 बजे से
13 जुलाई- चौथा T20i, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, शाम 4:30 बजे से
14 जुलाई- पांचवां T20i, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, शाम 4:30 बजे से

IND vs ZIM T20i Series का लाइव प्रसारण कौन से टीवी चैनल पर देख सकते हैं?

भारत बनाम जिम्‍बाब्‍वे टी20 सीरीज का लाइव प्रसारण आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क विभिन्‍न चैनल्‍स पर विभिन्‍न भाषाओं में देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा, विराट कोहली और जड्डू के बाद अब कौन लेगा इनकी जगह? ये 3 स्टार कप्तानी के दावेदार

IND vs ZIM T20i Series की लाइव स्‍ट्रीमिंग कौन से ऐप पर देख सकते हैं?

भारत बनाम जिम्‍बाब्‍वे टी20 सीरीज की लाइव स्‍ट्रीमिंग हॉटस्‍टार या जियो सिनेमा पर नहीं होगी। इस सीरीज की लाइव स्‍ट्रीमिंग आप सोनी लिव एप पर देख सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।

टीम इंडिया स्क्वॉड

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, आवेश खान, खलील अहमद और मुकेश कुमार।