scriptभारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज: उमेश यादव की वापसी, पास करना होगा फिटनेस टेस्ट | india-england test series 2021 | Patrika News

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज: उमेश यादव की वापसी, पास करना होगा फिटनेस टेस्ट

locationनई दिल्लीPublished: Feb 18, 2021 03:28:36 pm

– अंतिम दो मुकाबलों के लिए भारतीय टीम घोषित ।- शमी, सैनी को नहीं मिली जगह ।

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज: उमेश यादव की वापसी, पास करना होगा फिटनेस टेस्ट

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज: उमेश यादव की वापसी, पास करना होगा फिटनेस टेस्ट

चेन्नई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट मैच के लिए बुधवार को टीम इंडिया की घोषणा कर दी। अहमदाबाद में होने वाले मैच के लिए तेज गेंदबाज उमेश यादव को शार्दुल ठाकुर की जगह शामिल किया गया है। लेकिन इससे पहले उमेश को फिटनेस टेस्ट पास करना होगा। टेस्ट पास करने के बाद ही वह भारतीय टीम से जुड़ेंगे। शार्दुल को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए रिलीज कर दिया गया है।

शमी, सैनी को जगह नहीं –
हालांकि माना जा रहा था कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी की टीम में वापसी होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दोनों ही खिलाड़ी चोट से उबर चुके हैं।

भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित, मयंक, शुभमन , पुजारा, रहाणे, लोकेश राहुल, हार्दिक, पंत, साहा, आर. अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह व मोहम्मद सिराज।

आइसीसी रैंकिंग में रोहित और अश्विन की लंबी छलांग-
भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को बुधवार को जारी आइसीसी की ताजा विश्व टेस्ट रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है। रोहित नौ स्थान के फायदे के साथ 14वें नंबर पर पहुंच गए हैं। अश्विन टेस्ट ऑलराउंडर्स की सूची में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो