6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs SA: गौतम गंभीर की कोचिंग में वनडे में भी बुरा हाल, तीन में से दो सीरीज हारा है भारत, क्या आज जुड़ेगा एक और कलंक ?

गौतम गंभीर के भारतीय टीम के मुख्य कोच बनने के बाद से टेस्ट क्रिकेट में टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है, वहीं वनडे क्रिकेट में भी अब तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया है। चैंपियंस ट्रॉफी को छोड़ दें तो पिछले डेढ़-दो साल में गंभीर की कोचिंग में भारत ने अब तक केवल तीन द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली हैं, जिनमें से दो में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Dec 06, 2025

Ravi Shastri on Washington Sundar

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर। (फोटो सोर्स: IANS)

Indian cricket team ODI record: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और निर्णायक मुक़ाबला आज विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह सीरीज अभी 1-1 से बराबर चल रही है। ऐसे में जो भी टीम यह मुक़ाबला जीतेगी वह सीरीज अपने नाम कर लेगी। दक्षिण अफ्रीका ने भारत का टेस्ट सीरीज में 2-0 से सूपड़ा साफ किया है। ऐसे में वे ब‍िल्कुल भी नहीं चाहेगी कि उसे वनडे सीरीज में भी हार मिले।

गौतम गंभीर के भारतीय टीम के मुख्य कोच बनने के बाद से टेस्ट क्रिकेट में टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है, वहीं वनडे क्रिकेट में भी अब तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया है। चैंपियंस ट्रॉफी को छोड़ दें तो पिछले डेढ़-दो साल में गंभीर की कोचिंग में भारत ने अब तक केवल तीन द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली हैं, जिनमें से दो में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

वनडे सीरीज का रिकॉर्ड

  • अगस्त 2024 में श्रीलंका दौरे पर भारत को तीन मैचों की सीरीज में 0-2 से करारी शिकस्त मिली थी।
  • इसके बाद जनवरी 2025 में घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड को 3-0 से हराकर टीम ने आत्मविश्वास जरूर बढ़ाया।
  • लेकिन अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई सीरीज में एक बार फिर भारत को 1-2 से हार झेलनी पड़ी।

यानी अगर भारतीय टीम आज विशाखापट्टनम में अंतिम मैच हार गए तो गंभीर के कार्यकाल में यह तीसरी द्विपक्षीय वनडे सीरीज हार होगी।

टेस्ट क्रिकेट में और भी चिंताजनक हाल

टेस्ट क्रिकेट में स्थिति इससे भी ज्यादा गंभीर है। गंभीर की कोचिंग में भारत ने अब तक छह टेस्ट सीरीज खेली हैं, जिनमें सिर्फ दो में ही जीत नसीब हुई, वह भी दोनों घरेलू सरजमीं पर कमजोर मानी जाने वाली टीमों के खिलाफ:

  • सितंबर 2024 में बांग्लादेश को 2-0 से हराया।
  • हाल ही में वेस्टइंडीज को भी 2-0 से मात दी।

इन सीरीज में भारतीय टीम ने किया निराश

  • अक्टूबर 2024 में न्यूजीलैंड ने भारत को घर में ही 3-0 से धूल चटाई।
  • उसके तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-3 से गंवाई।
  • इंग्लैंड में पांच मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही, इंग्लैंड ने इतिहास का सबसे पाटा विकेट तैयार किया था और टीम भी कुछ खास नहीं थी। ऐसे में लंबे समय के बाद भारत के पास इंग्लैंड को उन्हीं के घर पर टेस्ट सीरीज हराने का सुनहरा मौका था।
  • और सबसे ताजा, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर दो टेस्ट की सीरीज 0-2 से हार गए।