ब्रेट ली ने अंतिम ओवर में महज 2 रन खर्चे और अपनी टीम को इस मुकाबले को जीता दिया। वहीं अगर मैच की बात करें तो इंडिया महाराजास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।वर्ल्ड जायंट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए। वर्ल्ड जायंट्स के लिए हर्षल गिब्स ने सर्वाधिक 89 रनों की पारी खेली। हर्षल गिब्स के अलावा फिल मसटर्ड ने 57 और केविन ओ ब्रायन ने 34 रन बनाए।
इंडिया महाराजास के लिए मुनाफ पटेल सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट लिए।229 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया महाराजास की शुरुआत खराब रही और महज 29 रनों में उन्होंने अपने 2 विकेट गंवा दिए। इंडिया महाराजास के लिए नमन ओझा ने 51 गेंदों पर 95 रनों की पारी खेली। वहीं युसूफ पठान के बल्ले से भी 45 रन निकले। मोर्नी मॉर्केल ने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट झटके। हर्षल गिब्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
बता दें कि इस हार के साथ ही इंडिया महाराजास की टीम लीजेंड्स लीग क्रिकेट में फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। इस टूर्नामेंट में ये उसकी लगातार तीसरी हार है। वहीं वर्ल्ड जायंट्स की टीम 4 में से 3 मुकाबले जीतकर टॉप पर है तो एशिया लॉयन्स नंबर 2 पर है। लीजेंड्स लीग क्रिकेट का फाइनल 29 जनवरी को खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें
विराट कोहली 1 इंस्टाग्राम पोस्ट से कमाते हैं इतने करोड़
यह भी पढ़ें