IND vs PAK Playing 11: ईशान या राहुल? पाकिस्तान को धूल चटाने के लिए आज भारतीय प्लेइंग 11 में बड़ा फेरबदल
नई दिल्लीPublished: Sep 10, 2023 08:47:39 am
IND vs PAK Asia Cup 2023 Super-4 Match : भारत-पाकिस्तान के बीच आज 10 सितंबर को एशिया कप की सुपर-4 स्टेज का मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले ही पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। वहीं, केएल राहुल की वापसी के बाद भारतीय प्लेइंग बड़े फेरबदल की उम्मीद है।


ईशान या राहुल? पाकिस्तान को धूल चटाने के लिए आज भारतीय प्लेइंग 11 में बड़ा फेरबदल।
IND vs PAK Asia Cup 2023 Super-4 Match : भारत-पाकिस्तान के मुकाबले का दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। चार साल बाद वनडे में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत एशिया कप के ग्रुप मुकाबले में हुई, लेकिन बारिश ने फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। आज 10 सितंबर को एक बार फिर दोनों का आमना-सामना सुपर-4 स्टेज के तीसरे मैच में होगा। ये महामुकाबला भारतीय समयानुसार, तीन बजे से कोलंबो स्थित आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले ही पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। वहीं, केएल राहुल की वापसी के बाद भारतीय प्लेइंग बड़े फेरबदल की उम्मीद है।