
Smriti Mandhana
IND Women vs WI Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वडोदरा के कोतांबी स्टेडियम में रविवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम को 315 रन का लक्ष्य दिया है। वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 314 रन बनाए। यह घरेलू सरजमीं पर महिला वनडे में भारत का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है।
वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी को उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। स्मृति मंधाना और डेब्यू खिलाड़ी प्रतिका रावल ने अपनी टीम को ठोस शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 140 गेंदों में 110 रन की साझेदारी की।
प्रतिका रावल का विकेट 23.2वें ओवर में गिरा और 69 गेंद पर 4 चौके संग 40 रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद स्मृति मंधाना ने दूसरे विकेट के लिए हरलीन देओल संग 52 गेंदों में 50 में रन की साझेदारी कर आउट हो गई। मंधाना 102 में 13 चौके संग 91 रन बनाकर आउट हुई। यह इस साल वनडे में दूसरी बार है जब मंधाना 90 के स्कोर पर आउट हुई हैं। ऐसे में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने हरलीन देओल के साथ मोर्चा संभाला और दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 52 गेंद में 66 रन की साझेदारी की। हरलीन 50 गेंद 2 चौके और 1 छक्के संग 44 रन बनाकर आउट हुई।
हरलीन के आउट होने के बाद तेजी से रन बनाने की कोशिश में भारतीय टीम निरंतर अंतराल पर विकेट गंवाती गई और भारतीय टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 314 रन ही बना सकी। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 34 रन (23 गेंद), ऋचा घोष 26 रन (13 गेंद), जेमिमा रोड्रिग्ज 31 रन (19 गेंद), दीप्ति शर्मा नाबाद 14 रन (12 गेंद), साइमा ठाकुर ने 4 रन और तितास साधु ने 4 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
वेस्टइंडीज की लेफ्ट ऑर्म स्पिनर जायडा जेम्स ने भारत के खिलाफ पहले महिला वनडे मैच में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 8 ओवर में 5.62 की इकॉनमी से 45 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उनके अलावा हेली मैथ्यूज ने 2 जबकि डिएंड्रा डॉटिन ने 1 खिलाड़ियों को आउट किया।
Updated on:
22 Dec 2024 06:06 pm
Published on:
22 Dec 2024 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
