5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानें कब-कहां होंगे मैच 

India squad announced for women’s Tri-Nation ODI Series: बीसीसीआई ने श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महिला त्रिकोणीय वनडे सीरीज के लिए हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम घोषित कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Apr 08, 2025

India squad announced for women’s Tri-Nation ODI Series: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की महिला चयन समिति ने श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महिला त्रिकोणीय वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। ये सीरीज श्रीलंका में खेली जाएगी। इस सीरीज के सभी मैच कोलंबो का आर प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडिय में खेले जाएंगे। इस सीरीज में भारत का पहला मुकाबला 27 अप्रैल को मेजबान श्रीलंका से होगा। इसके बाद भारत 29 अप्रैल को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा।

तितास और रेणुका इंजर्ड

बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हरमनप्रीत कौर ही इस सीरीज में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कमान संभालेंगी। वहीं, स्‍मृति मंधाना उपकप्‍तान होंगी। इसके साथ ही बताया गया है कि रेणुका सिंह ठाकुर और तितास साधु चोटिल हैं। इस वजह से चयन के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया गया है।

त्रिकोणीय सीरीज के लिए घोषित भारतीय महिला टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, काशवी गौतम, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, तेजल हसब्निस, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय।

यह भी पढ़ें : भारत के खिलाफ टेस्‍ट डेब्यू करने वाले इस 27 वर्षीय ऑस्ट्रेलियन ओपनर ने अचानक लिया संन्यास

त्रिकोणीय वनडे सीरीज में भारत का शेड्यूल

- रविवार, 27 अप्रैल, 2025 - भारत बनाम श्रीलंका (कोलंबो, श्रीलंका)

- मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025 - भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (कोलंबो, श्रीलंका)

- रविवार, 4 मई, 2025 - भारत बनाम श्रीलंका (कोलंबो, श्रीलंका)

- बुधवार, 7 मई, 2025 - भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (कोलंबो, श्रीलंका)

(प्रत्येक टीम चार-चार मैच खेलेगी। शीर्ष दो टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, जो 11 मई को खेला जाएगा।)