3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs SA: ऋतुराज गायकवाड़ की जगह टीम इंडिया से जुड़ा ये ओपनर, लाजवाब है घरेलू रिकॉर्ड

ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल होने के कारण भारतीय टेस्‍ट टीम से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिमन्यु ईश्वरन को टीम इंडिया से जोड़ा गया है। वे पहले भी दो बार टीम इंडिया से जुड़े हैं, लेकिन डेब्‍यू का मौका नहीं मिल सका है।

2 min read
Google source verification
team_india.jpg

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेलने जा रही है। सीरीज का पहला टेस्‍ट बॉक्सिंग डे पर खेला जाएगा। वनडे सीरीज में उंगली में चोट के कारण ऋतुराज गायकवाड़ टेस्‍ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। अब टीम मैनेजमेंट में उनके रिप्‍लेसमेंट के तौर पर अभिमन्यु ईश्वरन को टीम से जोड़ा है। अभिमन्‍यु इंडिया ए टीम के साथ ही साउथ अफ्रीका में थे। अब वह इंडिया ए की जगह सीनियर टीम के साथ रहेंगे और जरूरत पड़ने पर वह खेल सकते हैं। घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिमन्यु ईश्वरन इससे पहले भी दो बार टीम इंडिया का हिस्‍सा रह चुके हैं, लेकिन अभी तक उन्‍हें डेब्‍यू करने का मौका नहीं मिला है।


भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज की शुरुआत सेंचुरियन में 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्‍ट के साथ होगी और दूसरा टेस्‍ट 3 जनवरी से खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्‍ट सीरीज से बाहर होने वाले ऋतुराज गायकवाड़ तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। उनसे पहले मोहम्मद शमी अनफिट होने के कारण बाहर हो चुके हैं तो ईशान किशन भी निजी कारणों से नाम वापस ले चुके हैं।

घरेलू क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड

अभिमन्यु ईश्‍वरन घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं। 28 वर्षीय अभिमन्‍यु ने अभी तक 88 प्रथम श्रेणी मैचों में 47.24 की औसत से 22 शतक और 26 अर्धशतक के साथ कुल 6567 रन बनाए हैं। वहीं, लिस्ट ए क्रिकेट में अभिमन्‍यु ने 88 मैच में 47.49 की औसत से 9 शतक और 23 अर्धशतक के साथ कुल 3847 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को तगड़ा झटका, सूर्या आगामी सीरीज से बाहर!

पहले भी दो बार टीम इंडिया में हुआ चयन

अभिमन्यु बतौर सलामी बल्‍लेबाज घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। 2018-19 के रणजी सीजन में उन्‍होंने बंगाल के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्‍होंने उस सीजन के छह मैच में ही 861 रन बनाए थे। अभिमन्‍यु को जनवरी 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू सीरीज के लिए बतौर स्टैंडबाय प्‍लेयर चुना गया था। इसके बाद वह वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल 2019-21 में स्टैंडबाय प्‍लेयर थे। देखने वाली बात ये होगी कि उन्‍हें इस बार डेब्‍यू का मौका दिया जाएगा या नहीं।

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को झटके-पे-झटके