9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया के 9 खिलाड़ी तय! 2 स्थानों के लिए इन 4 प्‍लेयर्स में टक्‍कर

Indian Playing 11 for WTC Final 2023 : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल आज से लंदन के द ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में 9 खिलाड़ियों का खेलना तो लगभग तय माना जा रहा है, लेकिन दो स्थानों के लिए चार प्लेयर्स के बीच टक्कर देखी जा रही है।

2 min read
Google source verification
india-vs-australia-playing-11-for-wtc-final-2023-rohit-sharma-pat-cummins-ind-vs-aus-test-playing-11.jpg

WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया के 9 खिलाड़ी तय! 2 स्थानों के लिए इन 4 प्‍लेयर्स में टक्‍कर।

IND vs AUS Playing 11 for WTC Final 2023 : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन का फाइनल आज 7 जून से लंदन के द ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया पहले सीजन की गलतियों से सबक लेते हुए आज आईसीसी का खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम पैट कमिंस की कप्तानी में खिताब पर कब्जा करने उतरेगी। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में 9 खिलाड़ियों का खेलना तो लगभग तय माना जा रहा है, लेकिन दो स्थानों के लिए चार प्लेयर्स के बीच टक्कर देखी जा रही है। माना जा रहा है कि मैच से पहले पिच देखने के बाद ही अंतिम दो नामों पर फैसला लिया जाएगा।


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल का ओपनिंग के लिए उतरना तय है। मध्य क्रम में चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे उतरेंगे। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को छठे नंबर पर उतारा जा सकता है। स्टार स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 7वें नंबर उतारे जा सकते हैं। इन सातों के अलावा मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को खेलना भी लगभग पक्का है।

दो स्थानों के लिए 4 खिलाड़ियों में टक्कर

अब 2 स्थानों के लिए स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर में से एक और तेज गेंदबाज उमेश यादव और जयदेव उनादकट में से किसी एक को चुना जाना है। अगर पिच पर स्पिन गेंदबाज के लिए मदद की बात सामने आती है तो शार्दुल को बाहर बैठना होगा। ऐसे में अश्चिन को उतारा जा सकता है।

वहीं, अगर लेफ्ट आर्म पेसर की आवश्यकता महसूस होती है तो उनादकट को मौका मिल सकता है। ऐसे में उमेश यादव को बाहर बैठना होगा। कप्तान रोहित शर्मा साफ कर चुके हैं कि पिच के हिसाब से मैच के कुछ देर पहले प्लेइंग इलेवन तय होगी।

यह भी पढ़ें : WTC के फाइनल पर बारिश का साया, जानें मौसम का ताजा हाल

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन/शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, उमेश यादव/जयदेव उनादकट और मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें : WTC फाइनल में टॉस कितना अहम, देखें द ओवल की पिच रिपोर्ट और आंकड़े