scriptसहवाग ने उड़ाया टीम इंडिया का मजाक, बल्लेबाजों के रनों को बताया OTP, जानिए अन्य खिलाड़ियों की प्रतिक्रियाएं | India vs Australia :Sehwag takes a dig at Indias pathetic batting | Patrika News

सहवाग ने उड़ाया टीम इंडिया का मजाक, बल्लेबाजों के रनों को बताया OTP, जानिए अन्य खिलाड़ियों की प्रतिक्रियाएं

locationनई दिल्लीPublished: Dec 21, 2020 09:44:13 am

-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैंच में 36 रनों के न्यूनतम स्कोर पर आउट हुई टीम इंडिया।-टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी वीरेन्द्र सहवाग ने दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों के रनों का आंकड़ा शेयर करते हुए उड़ाया मजाक।-सचिन तेंदुलकर, प्रज्ञान ओझा, आर पी सिंह, सुनील गावस्कर और संजय मांजरेकर ने भी दी अपनी प्रतिक्रियाएं।
 

virendra_shawag.jpg

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर वीरेन्द्र सहवाग (Virendra Sehwag) जब खेलते थे तो गेंद को लकपते ही सीमापार भेज देते हैं और अब क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सोशल मीडिया पर चाहे टीम के प्रदर्शन की बात हो या किसी खिलाड़ी का जन्म तुरंत लपक लेते हैं। वो किसी का मजाक बनाने से बाज नहीं आते हैं। बाद में चाहे कुछ भी हो। अब सहवाग (Sehwag) ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के हाथों सिर्फ 36़ रनों के न्यूनतम स्कोर पर आउट होने टीम इंडिया (Team India) का मजाक उड़ाया है। टीम इंडिया की शर्मनाक हार पर वीरेन्द्र सहवाग ने दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों के स्कोर का जिक्र करते हुए ट्वीट किया, ‘भूलने का ओटीपी है 49204084041‘

ऑस्ट्रेलियाई पेसरों ने शानदार गेंदबाजी की, भारतीय बल्लेबाजों का दोष नहीं : सुनील गावस्कर

सहवाग ही नहीं भारत के कई और सीरियर खिलाड़ियों ने भी टीम की हार को लेकर अपने-अपने अंदाज में प्रतिक्रियाएं दी है। दरअसल, भारतीय टीम का मजबूत बल्लेबाजी लाइन अप पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की तेज गेंदबाजी जोड़ी के सामने ढह गया, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दिन रात्रि टेस्ट में ढाई दिन के अंदर आठ विकेट से शानदार जीत हासिल की। मुकाबले में कोई भी भारतीय बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका।

एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से रौंदा, 69 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने टीम इंडिया की हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, ‘बताया था ना, भारत को टेस्ट श्रृंखला में रौंदा जाएगा।‘

सचिन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को दी बधाई
मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को चारों खाने चित्त कर दिया। तेंदुलकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘जिस तरह से भारत ने पहली पारी में बल्लेबाजी और गेंदबाजी की। वे अच्छी स्थिति में थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने आज सुबह सचमुच शानदार वापसी की।‘ उन्होंने लिखा, ‘यही टेस्ट क्रिकेट की खूबसूरती है। यह तब तक खत्म नहीं होता। जब तक यह पूरा समाप्त नहीं हो जाता। भारत को दूसरे पारी में चित्त कर दिया गया। ऑस्ट्रेलिया को बधाई।

बड़ी खुशखबरी! Yuvraj Singh सिंह फिर लगाएंगे चौके और छक्के, इस टीम से करेंगे वापसी

बता दें कि भारतीय टीम का पिछला न्यूनतम टेस्ट स्कोर 42 रन रहा है। जो इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए मैच बनाया था।

गावस्कर बोले-भारतीय बल्लेबाजों का दोष नहीं
महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने लिखा, ‘ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज शानदार थे। भारतीय बल्लेबाज जिस तरीके से आउट हुए। उसके लिए उन्हें दोषी ठहराना उचित नहीं होगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने लाजवाब गेंदबाजी की।‘

पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा कि इसमें कोई शक नही कि 36 रन के स्कोर को हमेशा एक अलग पारी के रूप में देखा जाएगा और देखा भी जाना चाहिए। लेकिन जब भी गेंद का मूवमेंट होता है तो पिछले तीन टेस्ट ‘न्यूजीलैंड में दो टेस्ट‘ में भारत का स्कोर-165, 191, 242, 124, 244, 36 रहा है।

नताशा के साथ रोमांटिक डिनर डेट पर पहुंचे हार्दिक, तस्वीरें हो रही हैं वायरल

ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न ने अपनी टीम के खिलाड़ियों की सराहना की। उन्होंने लिखा, ‘वाह पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने यहां एडीलेड में कितनी शानदार गेंदबाजी की। ‘लाजवाब‘

इसके अलावा पूर्व भारतीय गेंदबाज आर पी सिंह, स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने अगले तीन मैचों में भारतीय टीम की वापसी की उम्मीद जताते हुए अपनी प्रतिक्रियाए दीं।

https://twitter.com/hashtag/INDvsAUSTest?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/AUSvIND?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/sachin_rt/status/1340219444220465163?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/ShaneWarne/status/1340174003051229184?ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो