scriptBangladesh T20 सीरीज से इस खिलाड़ी के पास टीम इंडिया में जगह पक्की करने का आखिरी मौका, चूके तो…! | India vs Bangladesh T20 series could be the last chance for Sanju Samson | Patrika News
क्रिकेट

Bangladesh T20 सीरीज से इस खिलाड़ी के पास टीम इंडिया में जगह पक्की करने का आखिरी मौका, चूके तो…!

यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज से आराम दिया गया है। इस वजह से संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा के साथ भारत के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं।

नई दिल्लीOct 04, 2024 / 07:04 pm

satyabrat tripathi

Ind vs Ban T20 series: टेस्ट मैच के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम मेहमान बांग्लादेश से तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलने को तैयार है। छह अक्टूबर को होने वाले पहले मुकाबले के लिए सूर्य कुमार यादव के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम ग्वालियर पहुंच चुकी हैं।
भारतीय टीम टेस्ट के बाद अब टी-20 में भी मेहमान टीम पर दबदबा बरकरार रखने को लेकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है। इसी कड़ी में सबसे अधिक चर्चा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को लेकर हो रही है कि क्या वह बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकेंगे। 
दरअसल, संजू सैमसन ने जुलाई 2024 में श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए दो टी-20 मैच खेले थे, लेकिन दोनों मैचों में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। ऐसे में इस बात की बहुत अधिक संभावना थी कि संजू सैमसन टीम में अपनी जगह खो देंगे। हालाकि वह न केवल अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब रहे बल्कि सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करते हुए भी दिखाई पड़ सकते हैं।

क्यों मिल सकता है ओपनिंग का मौका?

यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज से आराम दिया गया है। इस वजह से संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा के साथ भारत के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वैसे सैमसन ने अपने करियर में अधिकतर बल्लेबाजी मध्यक्रम में की है। लेकिन आगामी सीरीज में उन्हें पारी की शुरुआत करनी पड़ सकती है, जोकि उनके लिए नया नहीं है।
संजू सैमसन ने 2015 में पदार्पण करने के बाद से भारत के लिए 30 T20 मैच खेले हैं।उन्होंने भारत के लिए T20 में पांच बार ओपनिंग की है। उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 77 रन भी पारी की शुरुआत करते हुए ही आया है। बतौर ओपनर पांच पारियों में उनके नाम 105 रन हैं। बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में जगह बनाने का संजू सैमसन के पास संभवतः यह अंतिम मौका होगा। 
वैसे देखा जाए तो संजू सैमसन टी20 विश्व कप 2024 खिताब जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे, लेकिन उन्हें आठ मैचों में से किसी में भी खेलने का मौका नहीं मिला था। 

यह भी पढ़ें
अफगानी स्पिनर Rashid Khan ने काबुल में की शादी, तस्वीर वायरल 

Hindi News / Sports / Cricket News / Bangladesh T20 सीरीज से इस खिलाड़ी के पास टीम इंडिया में जगह पक्की करने का आखिरी मौका, चूके तो…!

ट्रेंडिंग वीडियो