12 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

IND vs ENG Head to Head in Test: क्या 18 साल से टेस्ट सीरीज जीत के सूखे को खत्म कर पाएगा भारत, जानें अब तक किसका पलड़ा रहा भारी

IND vs ENG Head to Head Record in Test: भारतीय टीम इंग्‍लैंड की सरजमीं पर 18 साल से टेस्‍ट सीरीज जीत के सूखे का खत्‍म करने लिए पूरी तरह से तैयार है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से खेला जाएगा। इससे पहले इन दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड आपको बताते हैं।

भारत

lokesh verma

Jun 19, 2025

IND vs ENG Head to Head Record in Test
IND vs ENG Head to Head Record in Test: अभ्‍यास करती भारतीय टीम। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCI)

IND vs ENG Head to Head Record in Test: भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज 20 जून से शुरू होने जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले में भारतीय समयानुसार, दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। इसके साथ ही भारत अपने वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025-27 के अभियान का आगाज भी करेगा। एक दशक से ज्‍यादा समय के बाद पहली बार टीम इंडिया रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में कोई टेस्‍ट सीरीज खेलने उतरेगी। इस बार टीम इंडिया की कमान 25 वर्षीय युवा कप्तान शुभमन गिल के हाथों में होगी, जिनके सामने इंग्लैंड के 34 वर्षीय अनुभवी कप्‍तान बेन स्टोक्स होंगे। इस अहम सीरीज से पहले आपको बताते हैं कि इन दोनों टीमों में से अब तक टेस्‍ट क्रिकेट में किसका पलड़ा ज्‍यादा भारी रहा है।

आखिरी बार राहुल द्रविड़ की कप्‍तानी में जीती थी सीरीज

भारतीय टीम इंग्लैंड की सरजमीं पर 18 साल से कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है। टीम इंडिया ने आखिरी बार 2007 में टेस्‍ट सीरीज 1-0 जीती थी। उस दौरान टीम की कमान राहुल द्रविड़ के हाथ में थी। उसके बाद भारतीय टीम टेस्‍ट सीरीज जीतने के लिए लगातार संघर्ष कर रही है। उम्‍मीद है कि भारत इस बार जीत के सूखे को खत्‍म करने में सफल होगा।

भारत बनाम इंग्‍लैंड हेड टू हेड टेस्‍ट रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के हेड टू हेड टेस्‍ट रिकॉर्ड की बात करें तो इन दोनों टीमों का टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक 136 बार आमना-सामना हुआ है। जिसमें से इंग्‍लैंड की टीम ने 51 मौकों विजय हासिल की है। वहीं, भारतीय टीम ने 35 बार जीत का स्‍वाद चखा है। जबकि दोनों के बीच खेले गए 50 टेस्‍ट मैच ड्रॉ रहे हैं। इस तरह इंग्‍लैंड का पलड़ा अभी तक भारी रहा है।

यह भी पढ़ें : हर्षित राणा की टीम में एंट्री, गुस्साए मुकेश कुमार ने क्रिप्टिक पोस्ट कर गौतम गंभीर पर साधा निशाना!

इंग्‍लैंड में दोनों टीमों के आंकड़े

अब भारतीय टीम इंग्‍लैंड की सरजमीं पर टेस्‍ट सीरीज खेलने जा रही है तो भारत के इंग्‍लैंड में आंकड़ों पर भी नजर डालते हैं। भारत ने इंग्‍लैंड में अब तक कुल 67 टेस्‍ट मैच खेले गए हैं। जिनमें से इंग्‍लैंड ने 36 मैचों में जीत दर्ज की है तो भारत को सिर्फ 9 जीत नसीब हो सकी हैं। जबकि 22 टेस्‍ट मैच ड्रॉ रहे हैं। इस तरह इंग्‍लैंड की टीम अपनी धरती पर काफी मजबूत रही है।

भारत का स्‍क्‍वॉड

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान), करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, अभिमन्यु ईश्वरन, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा।

इंग्लैंड का स्‍क्‍वॉड

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), क्रिस वोक्स, जोश टंग, ब्रायडन कार्स, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, सैम कुक, जेमी ओवरटन।