3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Adelaide Weather Update : भारत-इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल की जंग आज, बारिश बिगाड़ सकती है खेल

IND vs ENG Semi final T20 World Cup 2022 : पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद अब प्रशंसकों को टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने का इंतजार है। इसलिए सबकी निगाहें आज भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले पर टिकी होंगी, लेकिन बारिश मैच का मजा किरकिरा कर सकती है। इस विश्व कप में बारिश के चलते कई मैच रद्द हुए हैं। जानिए आज सेमीफाइनल मैच के बीच एडिलेड में मौसम कैसा रहेगा?

2 min read
Google source verification
india-vs-england-semi-final-today-weather-report-adelaide-oval-cricket-ground-rain-forecast-report.jpg

भारत-इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल की जंग आज, बारिश बिगाड़ सकती है खेल।

India vs England Semi Final Adelaide Weather Report : टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जिस तरह से धमाकेदार एंट्री की है, अब एक बार फिर से उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है। बता दें कि न्यूजीलैंड को हराकर पहले ही फाइनल में जगह बना चुका है। अब प्रशंसकों को टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने का इंतजार है, ताकि भारत-पाकिस्तान के बीच एक बार फिर खिताबी मुकाबला देख सकें। लेकिन, काफी कुछ मौसम पर भी निर्भर है, क्योंकि इस विश्व कप में बारिश के चलते पिछले कई मैच रद्द हो चुके हैं। ऐसे में भारत-इंग्लैंड के सेमीफाइनल के दिन आज गुरुवार को मौसम कैसा रहेगा, यह जाने के लिए लोग उत्सुक होंगे। आइये आपको बताते हैं एडिलेड के मौसम की ताजा अपडेट।

भारत-इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले पर सबकी निगाहें रहने वाली हैं। ऑस्ट्रेलियाई मौसम विज्ञान ब्यूरो ने आज एडिलेड में मैच से पहले बारिश की 40 प्रतिशत संभावना जताई है। मैच स्थानीय समय शाम 6.30 बजे (भारतीय समय दोपहर 1.30 बजे) शुरू होगा। वहीं अगर दोपहर में भी बारिश हुई तो मैच पर शायद कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा। एडिलेड ओवल में मैच के बीच 3 से 6 प्रतिशत बारिश की संभावना है। हालांकि शाम को भी आंशिक रूप से आसमान में बादल छाए रहेंगे।

13 से 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

मौसम विभाग की मानें तो टॉस के समय एडिलेड का तापमान 19 से 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा। जबकि मैच के अंत में यह 16 से 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। मैच के दौरान 13 से 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने का अनुमान है। शाम ढलने के साथ ही थोड़ी ठंड महसूस होगी। कुल मिलाकर सेमीफाइनल का मुकाबला मौसम के चलते बाधित होगा। इसकी संभावना काफी कम है। फिर भी मौसम कब करवट बदल ले इस विषय कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।

यह भी पढ़े - रोहित शर्मा बोले- मैं सेमीफाइनल के लिए फिट, पंत-कार्तिक को लेकर भी दिया अपडेट

मैच रद्द हुआ तो फाइनल में पहुंचेगा भारत

सेमीफाइनल या फिर फाइनल मैच के दौरान बारिश होती भी है तो उसके लिए पहले से रिजर्व डे रखा गया है। बारिश की स्थिति में रिजर्व डे के दिन मैच कराया जा सकता है। वहीं अगर बारिश की वजह से रिजर्व डे के दिन भी खेल नहीं होता है तो ऐसे में टॉप पर रहने वाली टीम को लाभ मिलेगा। यानी भारत बिना खेले ही फाइनल में प्रवेश कर जाएगा।

बारिश से बड़ी टीमों को हुआ नुकसान

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 के कई मुकाबलों में बारिश ने खलल डाली है, जिससे कई बड़ी टीमों को नुकसान हुआ है। इसमें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका भी शामिल हैं। अगर बारिश के चलते इनके मैच रद्द न होते तो ये दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी होती। दक्षिण अफ्रीका जहां जिम्बाब्वे के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल करने से बारिश के चलते चूक गई। वहीं ऑस्ट्रेलिया भी इंग्लैंड से बारिश के चलते नहीं खेल सका।

यह भी पढ़े - सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के साथ कर रहे ताबड़तोड़ कमाई, मंथली इनकम सुन चौंक जाएंगे