IND vs ENG Semi final T20 World Cup 2022: रोहित शर्मा बोले- मैं सेमीफाइनल के लिए फिट, बताया पंत या कार्तिक कौन खेलेगा आज
नई दिल्लीPublished: Nov 10, 2022 09:06:51 am
Rohit Sharma Health Update : कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को खेले जाने वाले सेमीफाइनल के लिए अब पूरी तरह फिट हो गए हैं। रोहित शर्मा ने अपनी चोट को लेकर अपडेट दिया है। रोहित शर्मा ने कहा कि अब वह सेमीफाइनल के लिए पूरी तरह फिट हो चुके हैं और इंग्लैंंड के खिलाफ मैच खेलेंगे। इसके साथ ही उन्होंने दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत को खिलाने को लेकर भी अपडेट दिया है।


कप्तान रोहित शर्मा बोले- मैं सेमीफाइनल के लिए फिट।
t20 world cup 2022 : इंग्लैंड के खिलाफ आज गुरुवार को खेले जाने वाले महामुकाबले से पहले टीम इंडिया और फैंस के लिए अच्छी खबर है। कप्तान रोहित शर्मा दूसरे सेमीफाइनल के लिए अब पूरी तरह फिट हो गए हैं। बता दें कि मंगलवार को अभ्यास सत्र के दौरान रोहित शर्मा के दाहिने हाथ में 150 किमी रफ्तार वाली बॉल लग गई थी। चोटिल होने के बाद असहनीय दर्द होने पर वह आइस पैक से सिकाई करते हुए देखे गए थे। हालांकि उसके थोड़ी देर बाद ही रोहित शर्मा ने फिर से अभ्यास शुरू कर दिया था। वहीं, अब रोहित शर्मा ने अपनी चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। रोहित शर्मा ने कहा कि अब वे पूरी तरह फिट हो चुके हैं और इंग्लैंंड के खिलाफ सेमीफाइनल में खेलेंगे।