
Ind vs Eng 5th Test Playing 11: मैच से पहले राष्ट्रगान के लिए एकत्रित भारतीय टीम। (फोटो सोर्स: IANS)
India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज अब अपने अंतिम मोड़ पर जा पहुंची है। अब तक खेले गए 4 मुकाबलों में से दो मेजबान इंग्लैंड ने तो एक मैच भारत ने अपने नाम किया है और एक टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ है। इस तरह इंग्लिश टीम इस सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाए हुए है। सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला लंदन के ओवल 31 जुलाई से खेला जाएगा। जहां शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम की नजर सीरीज को 2-2 से बराबर करने पर होगी। आइये इस मैच से पहले ओवल के मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड जानते हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन स्थित ओवल के मैदान पर अब तक 14 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इनमें से मेजबान इंग्लैंड ने पांच में जीत दर्ज की है तो दो टीम इंडिया जीती है। जबकि 7 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। यहां भारत ने पहला टेस्ट 1936 में खेला था और पहली जीत 1971 में दर्ज की थी। अच्छी बात ये है कि इस मैदान पर 2021 में खेले गए मुकाबले में भारत ने 157 रन से जीत दर्ज की थी।
- 15 अगस्त 1936- इंग्लैंड 9 विकेट से जीता
- 17 अगस्त 1946- ड्रॉ पर समाप्त हुआ मैच
- 14 अगस्त 1952- ड्रॉ पर समाप्त हुआ मैच
- 22 अगस्त 1959- इंग्लैंड पारी और 27 रन से जीती
- 19 अगस्त 1971- भारत 4 विकेट से जीता
- 3 अगस्त 1979- ड्रॉ पर समाप्त हुआ मैच
- 8 जुलाई 1982- ड्रॉ पर समाप्त हुआ मैच
- 23 अगस्त 1990- ड्रॉ पर समाप्त हुआ मैच
- 5 सितंबर 2002- ड्रॉ पर समाप्त हुआ मैच
- 9 अगस्त 2007- ड्रॉ पर समाप्त हुआ मैच
- 18 अगस्त 2011- इंग्लैंड पारी और 8 रन से जीती
- 15 अगस्त 2014- इंग्लैंड पारी और 244 रन से जीती
- 7 अगस्त 2018- इंग्लैंड 118 रन से जीती
- 2 अगस्त 2021- भारत 157 रन से जीता
- 7 जून 2023- इंग्लैंड 209 रन से जीता
Published on:
29 Jul 2025 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
