18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

IND vs IND A Highlights: दूसरे दिन सरफराज खान ने श‍तक ठोक उड़ाया गर्दा, जानें बुमराह समेत अन्‍य खिलाड़ियों का प्रदर्शन

India vs India A Highlights: भारत की पहली पारी में 459 रनों के जवाब में भारत ए ने दूसरे दिन स्‍टंप तक अपनी पहली पारी में 6 विकेट खोकर 299 रन बना लिए हैं। दूसर दिन सरफराज खान ने तूफानी शतक जड़कर इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए दावा ठोका है।

भारत

lokesh verma

Jun 15, 2025

IND vs IND A Highlights
IND vs IND A Highlights: सरफराज खान। (फोटो सोर्स: IANS)

India vs India A Scorecard: इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज का आगाज 20 जून से होने जा रहा है। इससे पहले भारतीय टीम बेकेनहैम में भारत और भारत ए के बीच चार दिवसीय इंट्रा स्‍क्‍वॉड मैच खेल रही है, ताकि प्रदर्शन के आधार पर इंग्‍लैंड के खिलाफ मजबूत प्‍लेइंग इलेवन उतारी जा सके। इंट्रा स्‍क्‍वाड मैच के पहले दिन जहां भारत के नए कप्‍तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने शतक जड़े थे। भारत ने अपनी पहली पारी में 459 रन बनाए। वहीं, दूसरे दिन भारत ए के लिए सरफराज खान ने विस्‍फोटक शतक जड़ा। दूसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक भारत ए ने छह विकेट के नुकसान पर 299 रन स्‍कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं। ईशान किशन 45 रन तो शार्दुल ठाकुर 19 रन पर नाबाद हैं।

ईश्वरन ने 39 तो सुदर्शन ने बनाए 38

दरअसल, बेकेनहैम में भारत और भारत ए के बीच इंट्रा स्‍क्‍वॉड मैच दर्शकों और प्रसारकों के बगैर खेला जा रहा है। टीओआई के मुताबिक, भारत ए की पारी की शुरुआत काफी खराब रही। ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ मात्र दो रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने। पंत ने उनका शानदार कैच पकड़ा। इसके बाद अभिमन्यु ईश्वरन ने 39 और साई सुदर्शन 38 रन बनाकर कुछ स्थिरता प्रदान की।

सरफराज खान ने महज 76 गेंदों जड़ा शतक

फिर सरफराज खान ने इंग्लैंड में शानदार फॉर्म के साथ दूसरे दिन भारत ए के लिए महज 76 गेंदों पर 15 चौके और दो छक्‍कों की मदद से 101 रन की तूफानी पारी खेली है। अन्‍य खिलाड़ियों को मौका देने के लिए सरफराज को रिटायर्ड आउट दिया गया। बता दें कि सरफराज ने इससे पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 92 रन की पारी खेली थी।

यह भी पढ़ें : क्रिकेट के नियमों में बड़ा बदलाव, बाउंड्री पर उछलकूद वाले ये कैच होंगे अवैध, जानें कब से लागू हो रहा ये नियम

सिराज और कृष्‍णा ने चटकाए दो-दो विकेट

भारतीय गेंदबाजों में मोहम्‍मद सिराज ने 86 रन देकर दो विकेट तो प्रसिद्ध कृष्णा ने 41 रन देकर 2 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, नितीश कुमार रेड्डी ने एक विकेट चटकाया। भारत के स्‍टार पेसर जसप्रीत बुमराह ने अपने 7 ओवर में बगैर कोई विकेट लिए 36 रन दिए। अर्शदीप सिंह ने भी 12 ओवर में बगैर कोई विकेट लिए 52 रन दिए।