6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

India vs Ireland: जाने कब शुरू होगा मैच और कहां देख सकते हैं लाइव टेलीकास्ट

भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत आज होने वाले पहले मुकाबले से हो रही है। मैच का लाइव प्रसारण सोनी नेटवर्क पर होगा और जबकि मैच रात 9 बजे शुरू होने की संभावना है।

less than 1 minute read
Google source verification
India vs Ireland T20 Series

India vs Ireland T20 Series

India vs Ireland: भारत और आयरलैंड के बीच दो मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला आज दोनों टीमों के बीच डबलिन (The Village Dublin) के मैदान पर खेला जाएगा। इस दौरे पर भारत की जूनियर टीम को भेजा गया है, जबकि सीनियर टीम इंग्लैंड में रहकर टेस्ट और सीमित ओवरों की सीरीज के लिए तैयारी कर रही है। आयरलैंड दौरे के लिए भारत की कप्तानी पहली बार हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है जबकि उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार को बनाया गया है। आयरलैंड के खिलाफ इस मैच में कई युवा खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। बता दें कि T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला भी इसी मैदान पर 28 जून को खेला जाएगा

यहां होगा लाइव टेलीकास्ट

भारत और आयरलैंड की सीरीज Sony नेटवर्क पर प्रसारित होगी। दोनों मैच Sony Six और Sony Six HD पर देखने को मिलेंगे। वहीं, मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Sony Liv पर होगी। इसके अलावा DD फ्री डिश के डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का लाइव प्रसारण देख पाएंगे। साथ ही मैच देर रात 9 बजे शुरू होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें - India vs Leicestershire: भरे स्टेडियम में फैंस से भिड़े Virat Kohli, वीडियो हुआ वायरल

दोनों देशों की टीमें

भारतीय टीम- हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक

आयरलैंड टीम- एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), हैरी टेक्टर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, पॉल स्टर्लिंग, कर्टिस कैंपर, स्टीफन डोहेनी, लोर्कन टकर, मार्क अडायर, कॉनर ओल्फर्ट, जोशुआ लिटिल, एंडी मैकब्राइन, बैरी मैककार्थी और क्रेग यंग

यह भी पढ़ें - कार्तिक, ईशान या सैमसन Ireland के खिलाफ किसे करनी चाहिए विकेटकीपिंग, दिग्गज ने किया खुलासा


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग