scriptND vs NZ : सूर्यकुमार के बल्ले के आग उगलते ही फिर शुरू हुई बारिश, भारत का स्कोर 1 विकेट पर 89 रन | India vs New Zealand 2nd ODI deepak hooda and deepak chahar included in team india playing 11 | Patrika News

ND vs NZ : सूर्यकुमार के बल्ले के आग उगलते ही फिर शुरू हुई बारिश, भारत का स्कोर 1 विकेट पर 89 रन

locationनई दिल्लीPublished: Nov 27, 2022 12:18:21 pm

Submitted by:

lokesh verma

India vs New Zealand 2nd ODI : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज हेमिल्टन में खेला जा रहा है। बारिश के चलते मैच को 29 ओवर का कर दिया गया है। टीम इंडिया ने पहली पारी में अब तक 12.5 ओवर में 89 रन ही बनाए थे कि एक बार फिर से बारिश शुरू हो गई है।

india-vs-new-zealand-2nd-odi-deepak-hooda-and-deepak-chahar-included-in-team-india-playing-11.jpg

कप्तान धवन ने दूसरे वनडे में किए दो बड़े बदलाव, इन दो दिग्गजों की प्लेइंग 11 में एंट्री।

India vs New Zealand Odi Series : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हारकर टीम इंडिया आज दूसरा मैच हर हाल में जीतना चाहेगी। पहले मैच भारत का गेंदबाजी आक्रमण काफी कमजोर रहा, इसे देखते हुए दूसरे मैच में दो अहम बदलाव किए हैं। शार्दुल ठाकुर के स्थान पर दीपक चाहर को मौका दिया गया है। जबकि संजू सैमसन की जगह दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद टीम इंडिया ने सधी हुई शुरुआत करते हुए 4.5 ओवर में 22 रन ही बनाए थे कि अचानक बारिश शुरू हो गई। करीब चार घंटे बाद बारिश रुकने पर मैच को 29 ओवर का कराने का फैसला लिया, लेकिन उसके कुछ देर बाद ही बारिश फिर से शुरू हो गई। फिलहाल भारत ने एक विकेट के नुकसान 89 रन बना लिए हैं।
भारत को पहला झटका महज 23 रन पर कप्तान शिखर धवन के रूप में लगा, वह महज तीन रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर मैट हैनरी को कैच थमा बैठे। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। सूर्या शुरुआत में थोड़ी धीमी शुरुआत की, लेकिन जैसे ही उनके बल्ले ने आग उगलनी शुरू की तो फिर से बारिश शुरू हो गई और एक बार फिर से मैच रोकना पड़ा। मैच रुकने तक शुभमन गिल 42 गेंद पर 45 रन बना कर खेल रहे थे। जबकि सूर्यकुमार 25 गेंदों 34 रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं, टीम इंडिया का स्कोर 12.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 89 रन था।

बल्लेबाजों की मददगार पिच

हेमिल्टन के सेडोन पार्क की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। लेकिन, बारिश होने पर बल्लेबाजों के लिए चुनौती बढ़ सकती है। पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम को यहां 29 ओवर में करीब 250 रन का लक्ष्य रखना होगा। इसके बाद ही वह टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम पर दबाव बना सकती है। हेमिल्टन में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़े – पूर्व चैंपियन श्रीलंका को भारत में होने वाले विश्व कप में नहीं मिलेगी सीधी एंट्री

टीम इंडिया प्लेइंग-11

धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल।

न्यूजीलैंड टीम प्लेइंग-11

फिन एलेन, डेवॉन कॉन्वे, केन विलियमस (कप्तान), टॉम लाथम (विकेटकीपर), डेरेल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, मैट हेनरी, मिचेल ब्रेसवेल और लॉकी फर्ग्यूसन।

यह भी पढ़े – बीसीसीआई का बड़ा एक्शन, अब इस दिग्गज की टीम इंडिया से हुई छुट्‌टी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो