6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs NZ : दूसरा मैच भी बारिश के चलते होगा रद्द? जानें न्यूजीलैंड के मौसम का ताजा हाल

India vs New Zealand T20 Series : भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के पहले मैच के बाद दूसरे मैच पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। न्यूजीलैंड के मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक बार फिर सटीक साबित हुई तो इस मैच का परिणाम भी बिना कोई गेंद फेंके सामने आ सकता है। मौसम विभाग ने आज भी बारिश की संभावना व्यक्त की है।

2 min read
Google source verification
india-vs-new-zealand-2nd-t20-new-zealand-weather-update-news-in-hindi.jpg

India vs New Zealand 2nd T20 : भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का पहला मैच बिना कोई गेंद फेंके बारिश की वजह से रद्द हो चुका है। इसलिए सबकी नजर आज 20 नवंबर को खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच पर टिकी हैं, जो कि माउंट माउनगानुई के ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। अगर न्यूजीलैंड के मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक बार फिर सटीक साबित हुई तो इस मैच का परिणाम भी बिना कोई गेंद फेंके सामने आ सकता है। क्योंकि मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस तरह पहले मैच की तरह एक बार फिर क्रिकेट के फैंस को निराशा हो सकती है।

न्यूजीलैंड के मौसम विभाग की मानें तो रविवार को माउंट माउनगानुई में दोपहर और शाम के समय बारिश होने के आसार बन रहे हैं। हालांकि, अनुमान के अनुसार, बारिश की संभावना 60 फीसदी तक ही है, लेकिन जिस तरह वेलिंग्टन में मौसम विभाग की भविष्यवाणी एकदम सटीक रही थी, उसे देखते हुए इस मैच के भी धुलने का डर बरकरार है। बारिश होने पर मैच कम ओवर का हो सकता है या फिर वेलिंग्टन की तरह पूरी तरह हो सकता है।

बारिश हुई तो क्या होगा?

बारिश के चलते अगर गीले मैदान में मैच तय समय पर शुरू नहीं हुआ या मैच के दौरान बारिश होती है तो अंपायर कम से कम 5-5 ओवरों का मैच कराने का प्रयास करेंगे। यह टी20 मैचों के लिए आईसीसी की प्लेइंग कंडीशंस हैं। अगर ये भी संभव नहीं हुआ तो फिर अधूरे मैच का फैसला डकवर्थ लुइस नियम से या 5 ओवरों से कम की स्थिति में रद्द किया जा सकता है।

यह भी पढ़े - ब्रेट ली ने चुनी टी20 की सर्वश्रेष्ठ टीम, भारत के 4 खिलाड़ी

युवा खिलाड़ियों के पास गोल्डन चांस

न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया के सीनियर्स को ब्रेक दिया गया है। इनमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल हैं। टीम इंडिया की बागडोर अब कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ ईशान किशन, शुभमन गिल, संजू सैमसन और उमरान मलिक के हाथ में है। युवा खिलाड़ियों के लिए इस अवसर को सुनहरे मौके के रूप में देखा जा रहा है।

यह भी पढ़े - न्यूजीलैंड सूर्या से खौफजदा, बोले- हम ऐसा खेलने के बारे में सपने में भी नहीं सोच सकते


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग