
पाकिस्तान के किस गेंदाबाज से डर लगता है? रोहित शर्मा का जवाब सुन हंसते-हंसते लोटपोट हुए सभी लोग।
Rohit Sharma : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 और एशिया कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले का सभी को बेसब्री से इंतजार है। दोनों के बीच 2 सितंबर को एशिया कप में भिड़ंत होगी तो 15 अक्टूबर को वर्ल्ड कप में आमना-सामना होगा। इसी को लेकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से अमरीका में आयोजित एक कार्यक्रम में कुछ सवाल किए गए। रोहित शर्मा से जब पाकिस्तान के सबसे खतरनाक गेंदबाज का सामना करने को लेकर सवाल किया गया तो अपने ही अंदाज में ऐसा मजेदार जवाब दिया, जिसे सुन वहां मौजूद रितिका सजदेह समेत सभी लोगों की हंसी छूट पड़ी।
दरअसल, रोहित शर्मा से सवाल किया गया कि पाकिस्तानी टीम में आपको सबसे खतरनाक गेंदबाज कौन लग रहा है? रोहित ने तुरंत पूछा, कौन सी टीम में... पाकिस्तान में सभी अच्छे गेंदबाज हैं यार... ऐसा कुछ नहीं है, भाई मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता... बहुत बड़ा-बड़ा कॉन्ट्रोवर्सी होता है... इसिलिए मैं नाम नहीं लूंगा। एक नाम लूंगा तो दूसरे को अच्छा नहीं लगेगा। सब अच्छे हैं। रोहित का जवाब सुनते ही वहां मौजूद सभी लोगों की हंसी छूट पड़ी और उनकी पत्नी रितिका सजदेह भी ठहाके लगाकर हंसने लगीं।
'इस बार हम ही जीतेंगे'
बता दें कि इससे पहले रोहित शर्मा ने आईसीसी से बातचीत के दौरान वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को हाथ में लेकर कहा था कि उन्होंने पहले इसे इतने करीब से नहीं देखा है। इस ट्रॉफी का शानदार इतिहास है और कई यादें हैं। रोहित ने कहा कि ट्रॉफी बहुत सुंदर लग रही है और उम्मीद करते हैं कि इस बार इसे हम ही जीतेंगे।
यह भी पढ़ें : शिखर धवन बोले- हम विश्व कप जीतें या न जीतें, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ...
'हम जहां खेलेंगे, वहां काफी फैंस पहुंचेंगे'
रोहित शर्मा ने कहा कि मैं जानता हूं कि हम जहां खेलेंगे, वहां काफी फैंस पहुंचेंगे। 12 साल बाद भारत में वर्ल्ड कप हो रहा है। मैं भी सभी स्टेडियम में खेलने को लेकर काफी उत्साहित हूं।
यह भी पढ़ें : क्या भारत-वेस्टइंडीज के तीसरे टी20 में बारिश बनेगी विलेन, जानें पिच और मौसम का हाल
Published on:
08 Aug 2023 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
