7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs UAE: सूर्यकुमार यादव निकले उस्ताद… जसप्रीत बुमराह का ऐसे किया इस्तेमाल, जो कभी रोहित शर्मा ना कर पाए

India vs UAE Match Highlights: एशिया कप 2025 के अपने पहले मुकाबले में भारत ने यूएई के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने शानदार कप्‍तानी करते हुए जसप्रीत बुमराह का इस तरह इस्‍तेमाल किया, जो कभी रोहित शर्मा भी नहीं कर पाए।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Sep 11, 2025

India vs UAE Match Highlights

यूएई के खिलाफ गेंदबाजी करते भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCI)

India vs UAE Match Highlights: यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने अपने अभियान का शानदार तरीके से आगाज किया है। भारत ने यूएई के खिलाफ महज 4.3 ओवर में रन चेज कर 9 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। भारत की इस बड़ी जीत के पीछे की वजह भारतीय गेंदबाजी रही, जिसने यूएई को महज 57 रनों पर ढेर कर दिया। टीम इंडिया की जीत के हीरो चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उनसे पहले जसप्रीत बुमराह ने शुरुआती सफलता दिलाते हुए खूब सुर्खियां बटोरीं। बुमराह ने इस मैच में कुछ ऐसा किया, जो पिछले करीब 6 साल से नहीं हुआ था।

टीम इंडिया के कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पहला ओवर हार्दिक पंड्या से कराया। जबकि अक्‍सर शुरुआत लीड बॉलर जसप्रीत बुमराह करते हैं। सूर्या ने इस मैच में बुमराह से दूसरा ओवर कराया। फिर उनसे पावरप्‍ले में तीन ओवर का स्‍पेल कर दिया। हालांकि इसके बाद उन्‍हें गेंदबाजी का मौका नहीं मिल सका, क्‍योंकि तब तक स्पिनर यूएई की पारी का काम तमाम कर चुके थे।

रोहित शर्मा की कप्तानी में कभी नहीं हुआ ऐसा

बुमराह ने अपने स्पेल के दूसरे ओवर में यूएई का पहला विकेट चटकाया। उन्होंने 17 बॉल पर 22 रन बनाकर खेल रहे अलीशान सरफू को क्लीन बोल्ड किया। अक्सर बुमराह ने पावरप्ले सिर्फ 2 ओवर डालते और शेष दो ओवर दूसरे स्‍पेल में पूरा करते हैं। लेकिन, इस मैच में कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने पारवप्ले में ही लगातार 3 ओवर करवा दिए।

2019 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है, जब बुमराह ने टी20 इंटरनेशनल मैच में पावरप्‍ले में ही तीन ओवर फेंके हैं। 2022 से 2025 तक बुमराह रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल चुके हैं, लेकिन उस दौरान कभी ऐसा नहीं हुआ।

9 साल पहले यूएई के खिलाफ ही हुआ था ऐसा

वहीं, पहले गेंदबाजी वाले अंतरराष्‍ट्री टी20 मैचों पर नजर डालें तो जसप्रीत बुमराह ने 9 साल बाद पहले शुरुआती छह ओवर में तीन ओवर फेंके थे। ऐसा 2016 के एशिया कप में भारत बनाम यूएई मैच में ही देखने को मिला था। तब भी भारत ने पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और तीन ओवर पहले छह में ही फेंक दिए थे।