27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फाइनल में धोनी की तरह रनआउट हुए मार्टिन गुप्टिल, भारतीय फैंस ने कहा- ये है कर्मों का नतीजा

वर्ल्ड कप ( World Cup ) 2019 के फाइनल में इंग्लैंड ( England ) ने न्यूजीलैंड ( New Zealand ) को हराकर वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।

2 min read
Google source verification
Dhoni And Guptil

लंदन।आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल का रोमांच सभी सीमाओं को पार कर गया। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया मैच अभी तक के वर्ल्ड कप फाइनल का सबसे रोमांचक मैच था। 2 बार टाई हुए इस मैच का रिजल्ट आईसीसी के एक नियम के तहत निकला। 242 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम 241 रन पर ऑल आउट हो गई और मैच सुपर ओवर तक पहुंचा। सुपर ओवर में भी मैच टाई हो गया और फिर नतीजा सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाली टीम के पक्ष में गया। इस दौरान एक मोमेंट भारतीय क्रिकेट फैंस को बहुत राहत दे गया। दरअसल, सुपर ओवर की आखिरी गेंद पर मार्टिन गुप्टिल का रनआउट होना भारतीय फैंस को बहुत पसंद आया।

विश्व चैंपियन इंग्लैंड को मिले 28 करोड़ रुपए, रोहित शर्मा ICC के 'गोल्डन बैट' से सम्मानित

सुपर ओवर में गुप्टिल के रन आउट होते ही हार गई न्यूजीलैंड

इसके पीछे एक वजह है और वो ये कि मार्टिन गुप्टिल ने सेमीफाइनल मैच में जिस अंदाज में धोनी को रनआउट कर टीम इंडिया को सेमीफाइनल से बाहर किया था, ठीक उसी अंदाज में गुप्टिल इंग्लैंड के खिलाफ सुपर ओवर के दौरान रनआउट हो गए। सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। फैंस गुप्टिल के रनआउट को धोनी रनआउट के साथ जोड़ते हुए ये कह रहे हैं, कि कर्मों का फल यहीं निकल गया, जो जैसा करता है वो वैसा भरता है।

World Cup Final : सुपरओवर में टाई कराने के बाद भी हारा न्यूजीलैंड, इंग्लैंड बना पहली बार विश्व चैम्पियन

इस तस्वीर ने भारतीयों के दिल को तोड़ा था

आपको बता दें कि ये तस्वीर सेमीफाइनल की है, जहां न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। सेमीफाइनल मुकाबले में आखिरी ओवरों में महेंद्र सिंह धोनी को गुप्टिल ने ही रनआउट किया था, जिसके बाद करोड़ों भारतीयों का दिल टूट गया था और गुप्टिल के डारेक्ट थ्रो से धोनी के रन आउट होने के साथ जीत की सारी उम्मीदें भी खत्म हो गई थी। कुछ ऐसा ही रनआउट मार्टिन गुप्टिल इंग्लैंड के खिलाफ सुपर ओवर के दौरान हो गए और न्यूजीलैंड की टीम विश्व कप हार गई।