5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय खिलाड़ी आईपीएल से मिले आत्मविश्वास के साथ सीरीज में उतरे थे : पांड्या

-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय खिलाड़ी आईपीएल मोड के साथ सीरीज में उतरे।-पांड्या बेशक गेंद से अपना योगदान नहीं दे पा रहे हों, लेकिन बल्ले से वह टीम के लिए पूरी जान लगा रहे हैं।-पांड्या ने नाबाद 42 रनों की पारी खेल भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारते हुए मुकाबले में छह विकेट से जीत दिलाई।

2 min read
Google source verification
hardik_pandya.jpg

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच (2nd T20 Match) में भारत (india) को हार के मुंह से निकालकर जीत दिलाने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा है कि भारतीय खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अच्छी तैयारी की थी। उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ी आईपीएल मोड (IPL Mode) के साथ सीरीज में उतरे थे। पांडया ने मैच के बाद कहा, हम सब क्रिकेट खेले हैं। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट आपको आगे लेकर जाता है। पेशेवर क्रिकेट में लोग क्रिकेट को पेशेवर रूप में लेते हैं। यहां हम हमेशा देश के लिए खेलना पसंद करते हैं। आप लोगों का दबाव महसूस करते हैं।

सिडनी टी-20 : भारत 6 विकेट से जीता, बनाई 2-0 की बढ़त, ऑस्ट्रेलिया से बराबर किया हिसाब

उन्होंने कहा, भारतीय खिलाड़ियों ने आईपीएल (IPL) में शानदार प्रदर्शन किया है और इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ था तथा वे उसी बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ ऑस्ट्रेलिया (Australia) आए थे। पूरे आईपीएल में मुझे लगा कि मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था। पांडया ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान वह मैच को फिनिश करने को लेकर चिंतित थे और इसके लिए उन्होंने अपने भाई क्रुणाल से चर्चा की थी। पांड्या बेशक गेंद से अपना योगदान नहीं दे पा रहे हों, लेकिन बल्ले से वह टीम के लिए पूरी जान लगा रहे हैं।

32 बरस के हुए रवींद्र जडेजा, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन मैचों में बने संकटमोचक

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एसीसीजी) पर रविवार को उन्होंने 22 गेंदों पर नाबाद 42 रनों की पारी खेल भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारते हुए मुकाबले में छह विकेट से जीत दिलाई। इस जीत के बाद भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

वीरेंद्र सहवाग ने ऐसे दी जन्मदिन की बधाई, जीते जी नहीं भूल पाएंगे शिखर धवन