scriptसिडनी टी-20 : भारत 6 विकेट से जीता, बनाई 2-0 की बढ़त, ऑस्ट्रेलिया से बराबर किया हिसाब | indvsaus 2nd T20:India beat Australia by six wickets to win T20 series | Patrika News

सिडनी टी-20 : भारत 6 विकेट से जीता, बनाई 2-0 की बढ़त, ऑस्ट्रेलिया से बराबर किया हिसाब

locationनई दिल्लीPublished: Dec 06, 2020 06:28:58 pm

-टीम इंडिया की और से हार्दिक पांड्या ने 22 गेंदों में नाबाद 42 रनों की पारी खेली।-दूसरे टी20 मैच में जीत के साथ ही भारत ने तीन टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई।-शिखर धवन ने 36 गेंदों में खेली 52 रनों की जिम्मेदारी भरी पारी। विराट ने भी दिखाए अपने तेवर।
 

hardik_pandya.jpg

 

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ भारत ने टी20 सीरीज (T20 Series) में 2-0 की बढ़त बनाकर मेजबान से वनडे सीरीज (ODI Series) की हार का बदला चुकता कर लिया है। रविवार को दूसरा टी20 मैच (2nd T20 Match) सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले गया। इस मैच में भारत (Team India) ने छह विकेट से जीत दर्ज की है। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है।

32 बरस के हुए रवींद्र जडेजा, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन मैचों में बने संकटमोचक

भारत के लिए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 36 गेंदों पर 52 और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 24 गेंदों पर 40 रन बनाए। अंत में श्रेयस अय्यर नाबाद 12 और हार्दिक पांड्या नाबाद 42 रनों की तूफानी पारियों के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया द्वारा रखे गए 195 रनों के लक्ष्य को 19.4 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

वीरेंद्र सहवाग ने ऐसे दी जन्मदिन की बधाई, जीते जी नहीं भूल पाएंगे शिखर धवन

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यु वेड और स्टीव स्मिथ की शानदार पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 194 रन बनाए। वेड ने 32 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली जिसमें 10 चौके और एक ***** शामिल रहा। स्मिथ ने 38 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 46 रन बनाए। मोइजेज हेनरिक्स ने 26 और ग्लेन मैक्सवेल ने 22 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए टी.नटारजन ने दो विकेट लिए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो