
करो या मरो के मुकाबले में आज बदलाव के साथ उतरेगी टीम इंडिया, विस्फोटक बल्लेबाज की होगी एंट्री।
WI vs IND 3rd T20 India's Predicted Playing XI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का आज 8 अगस्त को शाम 8 बजे से तीसरा मुकाबला आज खेला जाएगा। प्रोविडेंस स्टेडियम गुयाना में आज भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा। सीरीज में बने रहने के लिए भारतीय टीम को आज हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। अभी तक खेले गए दोनों मैचों में भारतीय बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है। ऐसे में आज के मुकाबले में टीम इंडिया में कुछ बदलाव हो सकते हैं। पिछले दो मैचों से डेब्यू का इंतजार कर रहे आईपीएल के विस्फोटक बल्लेबाज को मौका दिया जा सकता है तो गेंदबाजी विभाग में भी कुछ बदलवा हो सकते हैं।
यशस्वी जायसवाल आज करेंगे टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू
पिछले मैचों में भारतीय टीम की बल्लेबाजी को देखते हुए आज यशस्वी जायसवाल के टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू की उम्मीद है। अब सवाल ये है कि यशस्वी को किसकी जगह शामिल किया जाएगा। यहीं सबसे बड़ा कंफ्यूजन है। ईशान किशन, संजू सैमसन औरसूर्यकुमार यादव सीरीज में कुछ खास नहीं कर सके हैं। वहीं, पिछले मैच में अक्षर पटेल को खिलाया गया, जो बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर सके और उनसे गेंदबाजी भी नहीं कराई गई। ऐसे में गौर करने वाली बात होगी कि जायसवाल खेले तो कौन बाहर होगा।
कुलदीप यादव की होगी वापसी
ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के बाहर बैठने की उम्मीद कम ही है। अगर किसी बल्लेबाज को बाहर किया जाता है तो वह सैमसन हो सकते हैं। वहीं पिछले मैच को देखते हुए बल्लेबाजी पक्ष को मजबूती देने के लिए अक्षर पटेल को भी बाहर बैठाया जा सकता है। इसके अलावा गेंदबाजी विभाग में भी बदलाव हो सकता है। पिछले मैच में उंगली में सूजन की वजह से बाहर रहे कुलदीप यादव अगर फिट होते हैं तो वह भी वापसी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : पांड्या पर भड़के आकाश चोपड़ा, बोले- इस गलत फैसले से जीता हुआ मैच हारा भारत
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार/उमरान मलिक।
यह भी पढ़ें : श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने दिया बड़ा अपडेट
Published on:
08 Aug 2023 09:46 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
