
भारतीय महिला टीम को हराकर इंग्लैंड टीम सेमीफाइनल में पहुंची।
IND vs ENG Women T20 World Cup 2023 : दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे महिला टी20 विश्व कप में भारत का मुकाबला आज शनिवार को इंग्लैंड से हुआ। भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लिश टीम ने पहले खेलते हुए भारत के सामने 152 रन का लक्ष्य रखा। इंग्लैंग की तरफ से स्कीवर ने 50 रनों की शानदार पारी खेली तो एमी जोन्स ने महज 27 गेंदों में 40 रन ठोक डाले। इसके जवाब मेें भारतीय टीम 20 ओवर में 140 रन ही बना सकी। इस तरह इंग्लैंड ये मुकाबला 11 रन से जीतकर महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। जबकि भारत को अब 20 फरवरी को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आयरलैंड से मुकाबला करना होगा।
भारत ने टॉस जीतकर पहले इंग्लैंड को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। हरमनप्रीत का यह फैसला सही साबित हुआ और रेणुका सिंह ठाकुर ने पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर डेनियल याट को जीरो पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद एलिस कैप्सी को भी अपने दूसरे ओवर में रेणुका क्लीन बोल्ड कर दिया। कैप्सी ने 6 गेंद पर 3 रन बनाए। इस तरह इंग्लैंड के दो विकेट महज 10 रन पर गिर गए।
रेणुका की जबरदस्त गेंदबाजी
इंग्लैंड को तीसरा झटका भी रेणुका पारी के 5वें ओवर की चौथी गेंद पर सोफिया डंकली को बोल्ड कर दिया। डंकली 11 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुईं। 5 ओवर में इंग्लैंड का 3 विकेट पर 29 रन था। भारत को चौथी सफलता शिखा पांडे ने कप्तान हीथर नाइट को आउट कर दिलाई। नाइट 23 गेंद पर 28 रन बनाकर शेफाली को कैच थमा बैठीं।
इंग्लैंड ने 7 विकेट पर बनाए 151 रन
इसके बाद इंग्लैंड को 5वां झटका दीप्ति शर्मा ने 17वें ओवर की 5वीं गेंद पर 120 के स्कोर पर नताली स्कीवर स्मृति के हाथों कैच कराकर दिया। स्कीवर ने 42 गेंद में 50 रनों की शानदार पारी खेली। इंग्लिश टीम का छठा विकेट 19.4 ओवर में 147 के स्कोर पर एमी जोन्स के रूप में लगा, जो कि महज 27 गेंद में 40 रन बनाकर रेणुका की गेंद पर ऋचा घोष को कैच थमा बैठीं। इसके बाद रेणुका ने ही अगली गेंद पर कैथरीन को भी कैच कराया। इस तरह इंग्लैंड ने 20 ओवर में कुल 151 रन बनाए।
भारतीय टीम की अच्छी शुरुआत
इंग्लैंड के 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम की शुरुआत अच्छी रही। टीम इंडिया का पहला विकेट तीसरे ओवर की अंतिम गेंद पर 29 के स्कोर पर शेफाली वर्मा के रूप में गिरा। शेफाली 11 गेंद में 8 रन बनाकर कैथरीन की गेंद पर लारेन बेल को कैच थमा बैठीं। इसके बाद भारत को दूसरा झटका जेमिमा रोड्रिग्ज के रूप में लगा, जो 16 गेंदों में 13 रन बनाकर कैथरीन की बॉल पर सारा ग्लेन को कैच थमाकर आउट हुईं।
हरमन ने फिर सस्ते में गंवाया विकेट
भारत को तीसरा झटका कप्तान हरमनप्रीत कौर के रूप में 62 के स्कोर पर लगा। हरमन एक्लेस्टोन की गेंद पर कैप्सी को कैच थमाकर महज 4 रन बनाकर आउट हुईं। टीम इंडिया को चौथा सबसे बड़ा झटका स्मृति मंधाना के रूप में लगा। वह 41 गेंदों में 52 रन बनाकर सारा ग्लेन की गेंद पर स्कीवर के हाथों कैच आउट हुईं। 119 के स्कोर पर भारत का 5वां विकेट दीप्ति शर्मा के रूप में गिरा। वह 9 गेंद में महज 6 रन बना सकीं। वहीं टीम इंडिया 20 ओवर में 140 रन ही बना सकी।
Updated on:
18 Feb 2023 10:14 pm
Published on:
18 Feb 2023 09:45 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
