
India Masters vs Australia Masters Live Streaming: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के सेमीफाइनल में श्रीलंका मास्टर्स, इंडिया मास्टर्स, वेस्टइंडीज मास्टर्स और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने जगह पक्की कर ली है। आज टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स और इंडिया मास्टर्स के बीच खेला जाएगा। इंडिया मास्टर्स, जो अपने पांच लीग मैचों में आठ अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है, गुरुवार को रायपुर में पहला सेमीफाइनल खेलेगा। वे अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहने वाली ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को हराकर फाइनल में जगह पक्की करना चाहेंगे।
श्रीलंका मास्टर्स, जो आठ अंकों और बेहतर नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है, शुक्रवार को रायपुर में दूसरे सेमीफाइनल में लीग चरण में चौथे स्थान पर रहने वाली वेस्टइंडीज मास्टर्स से खेलेगा। आईएमएल का फाइनल भी 16 मार्च को रायपुर में खेला जाएगा। इस लीग के मुकाबलों को जियो हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है, जबकि टीवी पर देखने के लिए आपको रिश्ते सिनेप्लेक्स ट्यून करना होगा। पहला सेमीफाइनल आज शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
शेन वॉटसन (कप्तान), शॉन मार्श, नाथन रियरडन, बेन कटिंग, पीटर नेविल (विकेटकीपर), डैनियल क्रिश्चियन, बेन लॉफलिन, ब्राइस मैकगेन, बेन हिल्फेनहास, जेम्स पैटिंसन, स्टीव ओ'कीफ, कैलम फर्ग्यूसन, बेन डंक, नाथन कूल्टर-नाइल, जेवियर डोहर्टी और जेसन क्रेजा।
अंबाती रायुडू (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, सौरभ तिवारी, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, पवन नेगी, राहुल शर्मा, धवल कुलकर्णी, अभिमन्यु मिथुन, सचिन तेंदुलकर, नमन ओझा, विनय कुमार, शाहबाज नदीम और सुरेश रैना।
Published on:
13 Mar 2025 08:13 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
